सोनीपत: शराब के ठेके के पास युवक की हत्या, एक घायल, तीन पर केस दर्ज
सोनीपत के गांव बाघडू निवासी जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात 11 बजे के करीब वह अपने साथी नरेश के साथ गांव के शराब के ठेके के पास था। वहां सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत, और कर्मवीर उर्फ प्राण शराब पी रहे थे। इस दौरान सोमबीर और नरेश के बीच झगड़ा हो गया, जिसे जितेंद्र ने बीच-बचाव कर शांत करवा दिया।
हाइलाइट्स
- इस झगड़े में जितेंद्र भी घायल हुआ है, इसको उपचार चल रहा है
- शराब पीने के दौरान हुई थी कहासुनी
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के बाघडू गांव में रविवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना में युवक को शराब की बोतल और नुकीली चीज से वार कर मार दिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा और मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
सोनीपत के गांव बाघडू निवासी जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात 11 बजे के करीब वह अपने साथी नरेश के साथ गांव के शराब के ठेके के पास था। वहां सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत, और कर्मवीर उर्फ प्राण शराब पी रहे थे। इस दौरान सोमबीर और नरेश के बीच झगड़ा हो गया, जिसे जितेंद्र ने बीच-बचाव कर शांत करवा दिया।
कुछ समय बाद, सोमबीर, धनपत, और कर्मवीर ने अचानक जितेंद्र और नरेश पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। जितेंद्र को भी गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। जितेंद्र ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि नरेश उर्फ नेशी हरियाणा कौशल रोजगार के तहत सिंचाई विभाग में कार्यरत है। वह रात को घर से बाहर घूमने को निकले थे। तभी उनके साथ यह वारदात हो गई।
सदर थाना प्रभारी करण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस टीम हमलावरों का सुराग लगा रही है। पुलिस अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि घायल जितेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत, और कर्मवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.