सोनीपत: पति-पत्नी पर धोखाधड़ी का केस नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख ठगे

मुंडलाना पुलिस चौकी एसआई नरेंद्र ने बताया कि सतबीर ने उसके बेटे प्रीत के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देने की शिकायत दी है। पति और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज के जांच शुरू कर दी है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): गोहाना के गांव शामडी में युवक को पानीपत रिफाइनरी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। एक साल बाद भी युवक की नौकरी नहीं लगी। जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुंडलाना चौकी में पति और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के गांव शामड़ी निवासी सतबीर ने बताया साल 2021 से उसके बेटे प्रीत की जान पहचान राजेश राणा और उसकी पत्नी पूनम राणा के साथ थी। राजेश राणा ने कहा कि वह पानीपत रिफाइनरी में बड़े पद पर अफसर है। उसको 2 लाख रुपए में रिफाइनरी के अंदर सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगवा देगा। उन्होंने फरवरी 2023 को 1 लाख 64 हजार रुपए नगद दे दिए। 36 हजार फोन पे के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। एक साल होने पर के बाद भी उसके बेटे की नौकरी नहीं लगी। प्रीत ने पूनम राणा से वापस पैसे मांगे तो उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

मुंडलाना पुलिस चौकी एसआई नरेंद्र ने बताया कि सतबीर ने उसके बेटे प्रीत के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा देने की शिकायत दी है। पति और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज के जांच शुरू कर दी है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.