सोनीपत: आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल का आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं और युवक ने रामकुमार के कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक फोटो खींचे। उनकी जेब से 2200 रुपये निकाल लिए और 3.5 लाख रुपये की मांग की। रामकुमार ने बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर दे दिए। आरोपी उन्हें बार-बार फोन कर और पैसे की मांग कर रहे थे और धमकी दे रहे थे कि अगर पैसे नहीं मिले तो आपत्तिजनक फोटो उनके परिवार को भेज देंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने और करीब दो लाख रुपये हड़पने के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मंदीप उर्फ मन्ना, निवासी उदेशिपुर, जिला सोनीपत का रहने वाला है।

गत 14 जुलाई 2024 को रामकुमार निवासी कल्याण नगर, सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उनके मकान को बेचने के लिए सुभाष नगर में एक महिला ने फोन किया और मकान देखने के बहाने बुलाया। 29 जून को रामकुमार दिल्ली में थे और महिला से मिलने ककरोई चौक पर गए। महिला ने उन्हें घर के अंदर बुलाया, जहां दो अन्य महिलाएं और एक युवक मौजूद थे।

महिलाओं और युवक ने रामकुमार के कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक फोटो खींचे। उनकी जेब से 2200 रुपये निकाल लिए और 3.5 लाख रुपये की मांग की। रामकुमार ने बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर दे दिए। आरोपी उन्हें बार-बार फोन कर और पैसे की मांग कर रहे थे और धमकी दे रहे थे कि अगर पैसे नहीं मिले तो आपत्तिजनक फोटो उनके परिवार को भेज देंगे।

इस घटना की सूचना मिलने पर थाना शहर सोनीपत में केस दर्ज किया गया। जांच टीम के सहायक उप निरीक्षक मनोज ने पुलिस टीम के साथ आरोपी मंदीप उर्फ मन्ना को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशकर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.