ईडी की हिरासत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (अपडेट): : 9 दिन के रिमांड सोनीपत विधायक पंवार;अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

ईडी के वकील ने बताया कि सुरेंद्र पंवार पर 25 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला ईडी ने जनवरी 2024 में दर्ज किया था। सात महीने पहले ईडी की टीम ने विधायक सुरेंद्र पंवार के सोनीपत स्थित घर पर छापा मारा था।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को दिल्ली से ईडी टीम ने हिरासत में लिया है। इसके बाद उन्हें अंबाला कोर्ट में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, अवैध खनन मामले में यह कार्रवाई की गई है। सुरेंद्र पंवार के घर 4 जून को ईडी ने छापा मारकर जांच की थी, जिसमें टीम कई कागजात अपने साथ ले गई थी। सूत्रों के अनुसार, अदालत के बाहर से ही ईडी की टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। बाद में उन्हें सोनीपत लाया गया और उसके बाद अंबाला ले जाया गया। कांग्रेस नेता इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।

टीम उन्हें शुक्रवार की रात को सोनीपत स्थित उनके आवास पर लेकर पहुंची। शनिवार को उन्हें अंबाला के जिला कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से विधायक की 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 9 दिन की रिमांड मंजूर की। अब सुरेंद्र पंवार 29 जुलाई तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

Sonipat: Big action by ED, Sonipat MLA Surendra Panwar arrested, son also arrested
सोनीपत: सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार की कोठी, सुरेंद्र पंवार व उनके पुत्र ललित पंवार की फाइल फोटो

ईडी के वकील ने बताया कि सुरेंद्र पंवार पर 25 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला ईडी ने जनवरी 2024 में दर्ज किया था। सात महीने पहले ईडी की टीम ने विधायक सुरेंद्र पंवार के सोनीपत स्थित घर पर छापा मारा था।

सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है। 4 जनवरी को ईडी की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर छापा मारा था, जहां 36 घंटे तक जांच चली थी। जांच के दौरान टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।

उसी दिन, ईडी की टीम ने यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर भी छापा मारा था। उनके महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस की जांच की गई। उनके करीबियों के घर और ऑफिस पर भी टीम पहुंची थी।

पिछले साल सुरेंद्र पंवार ने गैंगस्टर के नाम पर धमकी मिलने की शिकायत दी थी और इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले, सुरेंद्र पंवार ने इनेलो की टिकट पर सोनीपत से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह कविता जैन से हार गए थे। कांग्रेस में आने के बाद, वह वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में मंत्री कविता जैन को हराकर विधायक बने थे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.