सोनीपत: 20 किलो 900 ग्राम गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार 

क्राइम यूनिट कुण्डली की अनुसंधान टीम, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में, ने आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर आठ दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

Title and between image Ad
  • पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों पर कड़ा प्रहार

सोनीपत, (अजीत कुमार): पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में क्राईम यूनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी राजेश को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी राजेश, जो बलाना, जिला पानीपत का निवासी है और हनुमान नगर, गन्नौर में रह रहा था, इसे गिरफ्तार किया गया है।

उप निरीक्षक रमेश और उनकी पुलिस टीम ने 17 जुलाई को जीटी रोड बड़ी पर गश्त के दौरान ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर राजेश को पकड़ा। जानकारी के अनुसार, राजेश स्कूटी पर हार्टिकल्चर मार्किट गन्नौर फ्लाई ओवर के नीचे गांजा सप्लाई करने आने वाला था। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर राजेश को स्कूटी पर आते देखा। राजेश के पास एक सफेद रंग का प्लास्टिक बैग था जिसमें से 20 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

क्राइम यूनिट कुण्डली की अनुसंधान टीम, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में, ने आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर आठ दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की विवेचना जारी है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.