सोनीपत: संत कबीर दास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया: राजीव जैन
राजीव जैन रविवार को संत कबीर के 657वें प्रकट दिवस के अवसर पर कबीरपुर, कबीर भवन बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर ई० रिक्शा यूनियन तथा बाबा भरतु शाह कबीर आश्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्रधालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।
सोनीपत, (अजीत कुमार): मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि जब हम निराशा के दौर में होते हैं तो संत कबीर दास के दोहे हमारा मार्गदर्शन करते हैं, इसलिए वह जनमानस में रचे बसे हैं। संत कबीर दास ने सामान्य जीवन जीते हुए पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया।
राजीव जैन रविवार को संत कबीर के 657वें प्रकट दिवस के अवसर पर कबीरपुर, कबीर भवन बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर ई० रिक्शा यूनियन तथा बाबा भरतु शाह कबीर आश्रम में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद श्रधालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।
भाजपा नेता ने कहा कि भारत सरकार देश के पौराणिक महत्व वाले सभी स्थानों को दर्शनीय सथल बनाने में जुटी है और हरियाणा सरकार ने संत कबीर, रवि दास, महर्षि बाल्मीकि, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने की पहल की और मुख्यमंत्री आवास का नामकरण भी संत कबीर के नाम पर करके गरीबों के उत्थान और कल्याण के संकल्प को दोहराया है। इस अवसर पर संत कबीर के संदेशों से ओत प्रोत शोभा यात्रा भी निकाली गई। श्यामलाल दीवान, सूरज कुमार, राजकुमार राजा, बालमुकंद मेहरा, सतबीर मेहरा, रामभज मेहरा, दीपक कुमार, धर्मवीर मेहरा, बलमत मेहरा, राजेश मेहरा, रविंद्र दिलावर आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.