सोनीपत: 4000 लोगो ने भंडारे मे चखा प्रसाद व मीठा पानी

नीम करोली बाबा कहते है कि जो इंसान अपने धन का कुछ हिस्सा जरूरतमंदो को बांटता है। वह हमेशा खुशहाल रहता है। भंडारे की शुरुआत हवन से की गई जो स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के सानिध्य मे किया गया। हवन मे मेयर निखिल मदान ने भी आहुति डाली।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): नीम करोली बाबा के कैंची धाम के स्थापना दिवस पर शनिवार 15 जून 2024 को बाबा के अनुयायियों द्वारा मीठे पानी की छबील व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे शहर के अनेक गणमान्य लोगो व लगभग 4000 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। परम् पूज्य बाबा श्री नीम करोली महाराज (कैंची धाम वाले) भक्तजन समिति सोनीपत के संरक्षक संजय सिंगला व प्रधान पुनीत जांगड़ा ने बताया कि नीम करोली जी महाराज को बजरंगबली जी का अवतार माना जाता है और इनका कैंची धाम उत्तराखंड मे नैनीताल के पास स्थित है।

नीम करोली बाबा कहते है कि जो इंसान अपने धन का कुछ हिस्सा जरूरतमंदो को बांटता है। वह हमेशा खुशहाल रहता है। भंडारे की शुरुआत हवन से की गई जो स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के सानिध्य मे किया गया। हवन मे मेयर निखिल मदान ने भी आहुति डाली। भंडारे मे भाजपा नेता व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, विधायक सुरेंद्र पवार व पब्लिक इंटरप्राइजीज के पूर्व चेयरमैन ललित बत्रा, व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, कांग्रेस नेता जयभगवान, बलराज वशिष्ठ, राजेश खोलिया, अभय कुशवाहा, मनोज शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, एडवोकेट नितिन जांगड़ा, एडवोकेट अरविन्द मित्तल, गोविन्द, सुनील शहजादपुर, राज खरब, अर्जुन पंडित, अंकुर, सुनील जांगड़ा, पुनीत हुड़्डा, दीपक सैनी आदि ने भाग लिया। भंडारे मे श्री श्याम सेवक मंडल की टीम ने राजपाल के नेतृत्व मे प्रसाद वितरण किया।

Connect with us on social media

Comments are closed.