मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग: रोबोटिक सर्जरी के जरिए किया जा रहा जोड़ों का रिप्लेसमेंट, आयोजित किया जागरूकता सत्र

सत्र का उद्देश्य जनता को जोड़ों की समस्याओं के इलाज में हुई प्रगति, जॉइंट रिप्लेसमेंट की जरूरत, और सर्जरी के बाद के फायदों के बारे में जागरूक करना था। डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए घुटने, कूल्हे और कंधे के रिप्लेसमेंट की प्रक्रियाओं पर चर्चा की।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में हुई प्रगति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मैक्स अस्पताल शालीमार बाग (नई दिल्ली) के डॉक्टरों ने एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।

इस मौके पर मैक्स अस्पताल शालीमार बाग में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड ऑर्थोपेडिक्स के डायरेक्टर डॉक्टर साइमन थॉमस और एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर दिवेश गुलाटी उपस्थित थे। इसके अलावा, सोनीपत के तीन मरीज भी उपस्थित रहे जिनका सफल इलाज यहां किया गया था।

सत्र का उद्देश्य जनता को जोड़ों की समस्याओं के इलाज में हुई प्रगति, जॉइंट रिप्लेसमेंट की जरूरत, और सर्जरी के बाद के फायदों के बारे में जागरूक करना था। डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए घुटने, कूल्हे और कंधे के रिप्लेसमेंट की प्रक्रियाओं पर चर्चा की।

डॉक्टर साइमन थॉमस ने बताया, “टोटल जॉइंट रिप्लेसमेंट में कार्टिलेज के क्षतिग्रस्त हिस्से को निकालकर मेटल/सेरामिक से रिप्लेस किया जाता है, जिससे जोड़ों का मूवमेंट ठीक हो जाता है। हम 3डी इमेजिंग और सेंसर की मदद से सटीकता से सर्जरी करते हैं। यह प्रक्रिया मिनिमली इनवेसिव होती है, जिससे टिशू को कम नुकसान होता है, रिकवरी तेजी से होती है, निशान कम होते हैं और दर्द भी कम होता है।

डॉक्टर दिवेश गुलाटी ने बताया, “जॉइंट रिप्लेसमेंट की सलाह उन मरीजों को दी जाती है जिन्हें नॉन-सर्जिकल तरीकों से राहत नहीं मिलती। टोटल रिप्लेसमेंट सर्जरी के जरिए गंभीर गठिया के दर्द को ठीक किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में मरीज को ज्यादा दिन अस्पताल में नहीं रहना पड़ता और वे तेजी से रिकवर हो जाते हैं। रोबोटिक सर्जरी के बाद मरीज 2 दिन में घर जा सकते हैं और कम से कम मदद लेकर चलने में सक्षम रहते हैं।

सोनीपत के मरीजों ने सत्र में अपने अनुभव साझा किए, सर्जरी से पहले और बाद के संघर्ष और बदलावों के बारे में बताया।

मैक्स हेल्थकेयर अपनी स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी, अनुभवी डॉक्टरों और बेहतरीन डायग्नोस्टिक क्षमताओं के साथ जटिल सर्जरी करने में सक्षम है। रोबोटिक सिस्टम जैसी लेटेस्ट तकनीक से अस्पताल अपने मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उनका दर्द कम होता है और जीवन में सुधार आता है।

Connect with us on social media

Comments are closed.