जीत के जश्न में डूबा सोनीपत: सतपाल ब्रह्मचारी ने जताया मतदाताओं का आभार; केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार: सतपाल ब्रह्माचारी

मतगणना पूरी होने के पश्चात कॉंग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा सभी विधायकों , मेयर और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में मतगणना केंद्र बिट्स मोहाना से कॉंग्रेस पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय पालकी बैंक्वेट तक विजयी जुलूस निकाला गया।

Title and between image Ad
  • जीत का श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को : सतपाल ब्रह्माचारी

सोनीपत, (अजीत कुमार): कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मंगलवार को हुई मतगणना में सोनीपत लोकसभा से लगभग 22 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की। इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि वो अपनी जीत का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राहुल गाँधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी स्थानीय विधायकों और नेताओं को देते है। साथ ही वो सोनीपत लोकसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशेष तौर से धन्यवाद करते हैं जिन्होने बेहद कम समय में दिन रात चुनाव प्रचार कर पार्टी को विजय दिलाई।

Congress broke BJP's spell in Haryana: Pandit Satpal Brahmachari created history by becoming MP from Jind region.
सोनीपत डीसी एवं निर्वाचन अधिकारी सतपाल ब्रह्मचारी को जीत का पत्र देते हुए

सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि वो सोनीपत के विकास के लिए देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में बतौर सांसद क्षेत्र की आवाज़ मजबूती से बुलंद करेंगे। सोनीपत से अपराधियों का सफ़ाया और बेरोजगारी दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार और ट्रामा सेंटर बनवाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। सोनीपत लोकसभा के मतदाताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है वो उन सबकी आशाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Satpal Brahmachari expressed his gratitude to the voters: India Coalition government will be formed at the Centre: Satpal Brahmachari.खाटू श्याम मंदिर में श्याम बाबा का आशीर्वाद लेते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी।

Satpal Brahmachari expressed his gratitude to the voters: India Coalition government will be formed at the Centre: Satpal Brahmachari.

कांग्रेस का विजय जुलुस।मतगणना पूरी होने के पश्चात कॉंग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा सभी विधायकों , मेयर और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ खुली जीप में मतगणना केंद्र बिट्स मोहाना से कॉंग्रेस पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय पालकी बैंक्वेट तक विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान मयूर विहार, ईदगाह और गोहाना रोड पर स्थानीय लोगों द्वारा सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात रोहतक रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर और कामी रोड पर बाबा धाम मंदिर पहुँचकर सतपाल ब्रह्मचारी ने माथा टेका और परमात्मा का आशीर्वाद लिया।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.