सोनीपत: शहर की तीन कॉलोनियों में 24 घंटे से बिजली गुल एसई कार्यालय पर प्रदर्शन  

तीन कॉलोनियों में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से लोग कबीरपुर स्थित बिजली निगम के एसई कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही खरखौदा के गांव भदाना से भी ग्रामीणों ने खेतों में 20 दिन से बिजली नहीं आने का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। लोगों का कहना है कि बार बार शिकायतों के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है।

Title and between image Ad
  • गांव भदाना से भी ग्रामीणों ने खेतों में 20 दिन से बिजली नहीं

सोनीपत, (अजीत कुमार): बिजली कटों की हालत इतनी खराब है कि बंदेपुर की कलावती विहार, कबीरपुर स्थित शांति विहार और पटेल नगर में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से परेशान लोगों ने बुधवार को दोपहर के बाद रोष प्रदर्शन किया है।

तीन कॉलोनियों में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से लोग कबीरपुर स्थित बिजली निगम के एसई कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही खरखौदा के गांव भदाना से भी ग्रामीणों ने खेतों में 20 दिन से बिजली नहीं आने का आरोप लगाते हुए नारे लगाए। लोगों का कहना है कि बार बार शिकायतों के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है।

भीषण गर्मी के बीच जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बिजली कटों ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। शहर के बंदेपुर की कलावती विहार, कबीरपुर स्थित शांति विहार और पटेल नगर में 24 घंटे से बिजली नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं आने से जहां गर्मी से हाल बेहाल हो गया है, वहीं पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है।

एसई कार्यालय पहुंचे प्रिंस सरोहा, मंजीत मलिक, अंकित, नरेंद्र शर्मा, आनंद, मंजेश कुमार, सुमित अहलावत, दिनेश चौहान, रामेश्वर, विनोद, हिमांशु सहित अन्य ने बताया कि कॉलोनी में 24 घंटे से बिजली गुल है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जिस पर एसई ने एक्सईएन रणबीर देशवाल व एसडीओ जितेंद्र को मौके पर बुलाया और तुरंत तार बदलवाने के निर्देश दिए। इसके बाद ही कॉलोनीवासी शांत हुए और वापस लौटे।

गांव भदाना से पहुंचे ग्रामीणों नरेंद्र, दिलबाग, देवेंद्र सहित अन्य ने कहा कि गांव में है। भीषण गर्मी के बीच 20 दिन से बिजली नहीं आने से गांव में लगाए गए बाग, गन्ने व सब्जियों की फसल सूखने लगी हैं। 13 मई को खरखौदा एसडीओ को इस संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। 20 मई को दोबारा मिले और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि खेतों की बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करवाई जाए, ताकि सूख रहे बाग व फसलों को बचाया जा सके।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.