सोनीपत: पुलिस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गांवों व बूथों का दौरा किया

सोनीपत पुलिस क्राइम एवं पश्चिम के उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने एडीसी अंकिता चौधरी व थाना सदर सोनीपत के प्रबन्धक इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव बडवासनी, माहरा व भटगांव का दौरा किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं पश्चिम ने चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स समझाकर आमजन से की चुनावों में शांतिपूर्वक मतदान की अपील की गई है।

सोनीपत पुलिस क्राइम एवं पश्चिम के उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने एडीसी अंकिता चौधरी व थाना सदर सोनीपत के प्रबन्धक इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव बडवासनी, माहरा व भटगांव का दौरा किया। पुलिस टीम ने गांव के बूथों की व्यवस्था जांची वहां पर मौजूद मौजिज व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान सभी को चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स पढ़कर सुनाई व समझाई कि गांव में चुनाव के दौरान शांति बनाए रखें। ग्रामीणों से अपराधी किस्म के व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे भी चर्चा की गई। ग्रामीणें से शांतिपूर्वक व शत्तप्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.