सोनीपत: अग्रवाल समाज ने 60 विधवाओं को दी पेंशन व रसोई सामग्री
सम्मलेन महाराजा अग्रसेन जी की समाजवाद की नीति एक रुपया एक ईंट की नीति के तहत समाज की जरूरतमंद व विधवा महिलाओ को लगातार 13 वर्षो से पेंशन व रसोई की सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन जिला सोनीपत इकाई द्वारा 13वां पेंशन वितरण समारोह आयोजित किया गया। सम्मलेन के चेयरमैन संजय सिंगला, प्रधान अनिल गुप्ता, महामंत्री एडवोकेट अरविन्द मित्तल ने बताया कि सम्मलेन महाराजा अग्रसेन जी की समाजवाद की नीति एक रुपया एक ईंट की नीति के तहत समाज की जरूरतमंद व विधवा महिलाओ को लगातार 13 वर्षो से पेंशन व रसोई की सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।
इस वर्ष 60 महिलाओ को यह सहायता उपलब्ध करवाई गई। इस कार्यक्रम मे गायक संदीप तायल द्वारा भजन गायन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि लाला कपूर चंद सूर्यप्रकाश अग्रवाल पीतम पूरा वाले रहे। कार्यक्रम मे पावन सानिध्य पूर्व मिडिया सलाहकार मुख्यमंत्री राजीव जैन का रहा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे संजय बंसल, बिजेंद्र कपिल गोयल, हरिप्रकाश मंगला बैन्यापुर वाले, सतपाल बंसल, ब्रह्मप्रकाश मित्तल, सी ए पंकज गोयल व पावेल गर्ग रहे।
राजीव जैन ने पूरे भारतवर्ष मे अकेली सोनीपत टीम द्वारा यह सफल आयोजन लगातार 13 वर्षो से करने पर पूरी टीम को बधाई दी। सम्मलेन द्वारा कार्यक्रम मे मौजूद सबसे अधिक उम्र के 2 पुरुषों व 2 महिलाओं को सम्मानित किया गया, सम्मेलन के लाला प्रेमनारायण गुप्ता, प्रवीण गोयल ने बताया कि सम्मेलन द्वारा सहतार्थ परिवारों की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाती है। महिला टीम की अध्यक्ष बबीता जिंदल के नेतृत्व मे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गए व युवा प्रधान सी ए अनुज मंगला की टीम द्वारा व्यवस्था मे सहयोग किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हरिप्रकाश मंगला गेटवे, ओ डी गर्ग, एडवोकेट सुमित मित्तल, लाला रामधारी जिंदल, रामलाल जिंदल, सुभाष जिंदल, संजीव अग्रवाल, दिनेश कुच्छल, कपिल गोयल,सुशील गोयल, जीतेन्द्र गुप्ता, सी ए दीपक गुप्ता, प्रवीण गोयल, वी डी बंसल, पुनीत अग्रवाल, महावीर बंसल, प्रमोद जैन, पूजाअरविन्द जैन, किरण गर्ग, अंजलि जिंदल, संजय गोयल, विपिन गुप्ता, विवेक गर्ग, अंकित जैन, संगीता मंगला, मनीशा गुप्ता, उमा गोयल, अनिता गोयल, बेबी गर्ग, अनिता गुप्ता व मोनिका गर्ग आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.