सोनीपत: संविधान बदलकर आरक्षण को खत्म करना भाजपा का पहला लक्ष्य : दीपक बाबरिया

दीपक बाबरिया ने कहा कि भाजपा को अगर अबकी बार पूर्ण बहुमत हासिल हुआ तो भाजपा संविधान को बदल कर दलित और पिछड़े वर्ग को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण का अधिकार खत्म कर देगी।

Title and between image Ad
  • हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा सोनीपत लोकसभा में आयोजित किया गया पिछड़ा समाज सम्मेलन
  • हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी दीपक बाबरिया रहे सम्मेलन के मुख्य अतिथि
  • यूनिक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप ने की

सोनीपत, (अजीत कुमार): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा सोनीपत में पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी दीपक बाबरिया पहुंचें। इस दौरान उन्होंने सोनीपत लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोट की अपील की और पिछडा समाज सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान आयोजक सुशील कश्यप ने दीपक बाबरिया का फूलमालाओं से हजारों समर्थकों के साथ स्वागत किया। सुशील कश्यप ने सभी समर्थकों का सम्मेलन में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

Sonipat: BJP's first goal is to end reservation by changing the Constitution: Deepak Babaria.
दीपक बाबरिया का स्वागत करते हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के सदस्य।

दीपक बाबरिया ने कहा कि भाजपा को अगर अबकी बार पूर्ण बहुमत हासिल हुआ तो भाजपा संविधान को बदल कर दलित और पिछड़े वर्ग को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण का अधिकार खत्म कर देगी। इसलिए 25 मई को जनता के अधिकारों का हनन, किसानों का अपमान, युवाओं को बेरोजगारी, महिलाओं का शोषण करने वाले, कानून प्रक्रिया को खत्म करने, संविधान को बदलने वालो के खिलाफ मतदान करें। भाजपा नेता युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह देते है। अग्निवीर योजना का विरोध करने पर , अपना हक मांगने पर लाठी डंडों का प्रयोग किया जाता है।

बीजेपी में बेटियों-महिलाओं का शोषण करने वालो को पद देकर टिकट दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार ने लोकसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग को टिकट देने का काम किया है। आगे भी कांग्रेस पार्टी में पिछड़े वर्ग को राजनीति में भागीदारी देकर उनका सम्मान बढ़ाने का काम किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जातिगत जनगणना के पक्ष में रही है। हर जगह भाजपा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है, उन्हें गांवो में घुसने नही दिया जा रहा है।

इस दौरान लोकसभा प्रभारी मयंक पटेल, डीएसपी कर्त्ताराम कश्यप, पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा, सुरेश त्यागी, लोकेश कश्यप, पूर्व सरपंच सुखबीर कश्यप, राजबीर कश्यप, मन्नू कश्यप, कामरेड दरियाव सिंह कश्यप, सुशील घरौंडा, एडवोकेट कमलेश पांचाल, डीएसपी सोनी, राकेश सौदा, संजय खत्री, रोहित हूड़ा, भूपेंद्र राठी, राजीव सिंहमार, भलेराम जांगड़ा, रामकरण जांगड़ा, सोम रोहिला, रेखा राणा, कृष्णा बुमरा, कुलबीर सरोहा, अर्जुन कश्यप, सीताराम पांचाल, रघुबीर जांगड़ा, जंगशेर नूरन खेड़ा, सतपाल धानक, सुषमा पार्षद, रीना राठी, सुलोचना रुद्र, संतोष डीढवाल, नवीन चौहान, राजे चौहान आदि लोग  मौजूद रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.