सोनीपत: फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद काबू किया
भाऊ गैंग शूटरों से पुलिस की मुठभेड़ गांव खेवड़ा पावर हाउस के पास हुई आरोपियों ने पुलिस पर 2 फायर देशी कट्टा 315 बोर से किए। सब इंस्पेक्टर रामनिवास एसटीएफ यूनिट सोनीपत टीम के साथ मुठभेड़ हुई।
- गोहाना में मातुराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी 2024 को आरोपियों ने फायरिंग कर 2 करोड़ फिरौती मांगी थी।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के मेरठ रोड पर भाऊ गैंग के 2 शूटरों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गोलियां लगने घायल हो गए। बदमाशों की पहचान प्रवीन निवासी गांव ढाका हिसार और हिमांशु निवासी गांव नरनौद हिसार के रुप में हुईं है।
भाऊ गैंग शूटरों से पुलिस की मुठभेड़ गांव खेवड़ा पावर हाउस के पास हुई आरोपियों ने पुलिस पर 2 फायर देशी कट्टा 315 बोर से किए। सब इंस्पेक्टर रामनिवास एसटीएफ यूनिट सोनीपत टीम के साथ मुठभेड़ हुई। गोहाना में मातुराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी 2024 को आरोपियों ने फायरिंग कर 2 करोड़ फिरौती मांगी थी।
एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर इंस्पेंटर योगी, सब इंस्पेक्टर रामनिवास अपनी पुलिस टीम के साथ 334 बी मेरठ रोड खेवड़ा पावर हाऊस के पास पहुंचे तो वहां पर छिपे हुए दो बदमाश पुलिस को आता देख फायर करके भागने लगे। उन्हें रुकने और सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई लेकिन जब वे नहीं रुके पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। उनके पैरों में गोली लगने से दोनों घायल घायल हो गए। घायलों को पुलिस सिविल अस्पताल सोनीपत लेकर पहुंची यहां चकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीजीआई रेफर कर दिया है।
गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगने वालों में यह दोनों बदमाश भी शामिल बताए गए हैं। जिनको सोनीपत एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। गिरफ्तार बदमाश प्रवीण उर्फ डाटा और हिमांशु नारनौंद निवासी दोनों हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया है। हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोली विदेश में बैठकर उत्तर भारत के कई राज्यों में गैंग चला रहे हैं। सोनीपत पुलिस व एसटीएफ के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.