सोनीपत: शराब फैक्टरी में ईडी की रेड की छापेमारी, 12 अधिकारी जांच करने पहुंचे
ईडी टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं। सोनीपत के गांव जाहरी में फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज शराब फैक्टरी में ईडी अधिकारियों की तीन गाड़ियां फैक्ट्री में पहुंची और फैक्ट्री के गेट को भीतर से बंद कर लिया गया।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव जाहरी स्थित फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज शराब फैक्टरी में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है। मंगलवार की सुबह 12 अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे।
सुबह ईडी के अधिकारियों की टीम फैक्टरी में पहुंचते ही रिकॉर्ड की जांच शुरु की बताया जा रहा है कि एक बड़े शराब घोटाले के मामले में ईडी की टीम यहां जांच करने के लिए पहुंची है। ईडी टीम में 12 अधिकारी शामिल हैं। सोनीपत के गांव जाहरी में फ्रोस्ट फालकोन डिस्टलरीज शराब फैक्टरी में ईडी अधिकारियों की तीन गाड़ियां फैक्ट्री में पहुंची और फैक्ट्री के गेट को भीतर से बंद कर लिया गया। फैक्ट्री के गेट पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी को भी बाहर या अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं है। बताया गया है कि ईडी की टीम फैक्ट्री में शराब से संबंधित रिकार्ड की जांच कर रही है साथ ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है इडी की टीम एक बड़े शराब घोटाले के मामले में इस फैक्ट्री के तार जोड़ने के कारण यहां पर जांच के लिए पहुंची है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.