सोनीपत: कांग्रेस के डिप्टी मेयर ने इंस्पेक्टर का अपहरण पीटा, गिरफ्तार हुए
एसीपी नर सिंह ने बताया कि सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मनजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई हैं और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के राजनीति गलिहारे में हड़कंप मच गया है। एक कांग्रेस नेता सोनीपत के डिप्टी मेयर पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर का अपहरण करके मारपीट की है। इसी मामले में पुलिस ने गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पीड़ित हरीश की शिकायत पर सोनीपत के डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। सोनीपत के जवाहरलाल नगर निवासी हरीश दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उनके परिजनों ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हरीश और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत दोनों दोस्त थे। दोनों का 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था। 26 फरवरी को कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया और उसे मनजीत आपने घर ले गया। उसके बाद मनजीत और उसके तीन साथियों हरीश की 2 दिन तक बेरहमी से पिटाई की। लेकिन जब हरीश को उन्होंने वहां से घर जाने को कहा तो वह सीधा अपने घर आया और उसने आपने परिवार को आपने साथ हुई आपबीती बताई तो उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी।
एसीपी नर सिंह ने बताया कि सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मनजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशकर एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई हैं और कांग्रेसी डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.