सोनीपत: सासंद ने डी- प्लान के विकास कार्यो की समीक्षा की
सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल से शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। हर गांव में पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था करें। उन्होंने नहरों की सफाई भी नियमित तौर पर अच्छी प्रकार से करवाने के निर्देश दिए।
- बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था और गलियों-सडक़ों की मरम्मत करने के निर्देश दिए
सोनीपत, (अजीत कुमार): सांसद रमेश कौशिक ने लघु सचिवालय से विभिन्न विकास कार्यो की आधार शिला रखने के बाद सोमवार को दिशा की बैठक ली, जिसकी शुरुआत में उन्होंने डी-प्लान के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था और गलियों-सडक़ों की सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल से शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। हर गांव में पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था करें। उन्होंने नहरों की सफाई भी नियमित तौर पर अच्छी प्रकार से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। राजकीय विद्यालयों में शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर बनायें, नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मियों की व्यवस्था करें। सडक़मार्गों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के सडक़मार्गों के निर्माण के लिए निर्देश दिए। नगर के प्रमुख सडक़मार्गों की मरम्मत करें।
सांसद रमेश कौशिक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, खनन, सडक़ सुरक्षा, यूएचबीवीएनएल, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण व कल्याण विभाग के लिए कहा कि आम जन को योजनाओं को पूरा लाभ मिलो।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। विधायक निर्मल चौधरी, विधायक सुरेंद्र पंवार, नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम विवेक आर्य, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम पूजा कुमारी, एमडी संजय कुमार, एसीपी नर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सिविल सर्जन डा. जयकिशोर, एसई राजीव गुप्ता, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, पंकज गौड़, गुलशन कुमार, अश्विनी कौशिक, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.