सोनीपत: गन्नौर में 10 नकाबपोशों ने कबड्डी खिलाड़ी पर हमला कर घायल किया
खुबडू झाल पुलिस चौकी में गांव माजरी निवासी अमन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह 4:15 बजे के करीब धनखड़ स्पोर्ट्स अकादमी में कबड्डी खेलने के लिए जा रहा था। वह अभी खुबडू गांव के पास पहुंचने वाला था कि सामने से 10 व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए।
सोनीपत, (अजीत कुमार): जिला सोनीपत में गन्नौर के गांव खुबडू के पास बाइक सवार 10 नकाबपोश बदमाशों ने कबड्डी खिलाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर सोमवार को घायल कर दिया। बदमाश तीन अलग अलग बाइक पर सवार होकर आए आए थे। घायल खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खुबडू झाल पुलिस चौकी में गांव माजरी निवासी अमन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह 4:15 बजे के करीब धनखड़ स्पोर्ट्स अकादमी में कबड्डी खेलने के लिए जा रहा था। वह अभी खुबडू गांव के पास पहुंचने वाला था कि सामने से 10 व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए।
अमन ने बताया कि इन लोगों ने अपने मुंह कपड़ों से ढके हुए थे। उन्होंने ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से उसे पर हमला कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो दो व्यक्ति उसकी तरफ आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर वहां से भाग गए।
अमन ने वारदात की सूचना अपने परिवार और पुलिस को दी। इसके बाद परिजनों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए दाखिल कराया। पुलिस के जांच अधिकारी एएसअाई नरेंद्र ने बताया कि शिकायत मिली थी कि माजरी गांव के युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। डॉक्टर ने एमएलआर रिपोर्ट में पांच चोटें लगी बताई है। गन्नौर थाना में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.