सोनीपत: मातूराम की दुकान पर गोली बारी को लेकर 30 जनवरी को गोहाना बंद रहेगा: बजरंग गर्ग
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि 40 राउंड फायर करना, दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगना व्यापारियों को असुरक्षित कर रहा है। सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। आठ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है। हरियाणा में लगातार लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में होने से सरकार के प्रति नाराजगी है।
- आठ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया
- गृहमंत्री अनिल विज तथा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आश्वस्त किया कि हमलावर जल्द गिरफ्तार होंगे: राजीव जैन
सोनीपत, (अजीत कुमार): गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई गोली बारी को लेकर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने गोहाना में 30 जनवरी को बाजार बंद का आह्वान किया है। पुरानी अनाज मंडी में जनसभा की जाएगी। अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया तो व्यापार मंडल पूरे हरियाणा में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि 40 राउंड फायर करना, दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगना व्यापारियों को असुरक्षित कर रहा है। सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। आठ दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है। हरियाणा में लगातार लूटपाट, फिरौती, हत्या, अपहरण व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता में होने से सरकार के प्रति नाराजगी है।
वहीं दूसरी ओर गोहाना में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने सोमवार को मातूराम हलवाई की दुकान पर दुकानदारों से बात करते हुए जानकारी दी है कि दुकान पर हुई फायरिंग की घटना बारे गृहमंत्री अनिल विज तथा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आश्वस्त किया है कि व्यापारियों को चिंता ना करें। हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा।
राजीव जैन ने गृहमंत्री तथा पुलिस महानिदेशक को बताया कि इस तरह फिरौती मांगने की घटनाओं के चलते कई व्यापारी पहले ही गोहाना छोड़ चुके हैं और दिनदहाड़े इस तरह की घटना से पूरे शहर के व्यापारी दहशत में हैं इसलिए, जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों का पकड़ना बहुत ही जरुरी है। राजीव जैन ने दुकानदारों को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने भी प्रदेश के बड़े-बड़े गैंगस्टरों के ठिकानों पर रेड कर उनकी सम्पति जब्त करके अपराधियों पर शिकंजा कसा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.