सोनीपत: कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी: विजय सिंह

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में जनसुनवाई सहायता केंद्र व महिला सहायता डेस्क का निरीक्षण किया गया। मुंशी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। मालखाना, शस्त्र, असला रूम के रखरखाव तथा रिकॉर्ड रजिस्टर की चैक किए।

Title and between image Ad
  • बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे
  • पुलिस उपायुक्त अपराध एवं पश्चिमी सोनीपत ने महिला थाना सोनीपत का औचक निरीक्षण किया

सोनीपत, (अजीत कुमार): अपराध एवं पश्चिमी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने शनिवार को महिला थाना सोनीपत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में जनसुनवाई सहायता केंद्र व महिला सहायता डेस्क का निरीक्षण किया गया। मुंशी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। मालखाना, शस्त्र, असला रूम के रखरखाव तथा रिकॉर्ड रजिस्टर की चैक किए।

Sonipat: Departmental action will be taken against those who commit negligence: Vijay Singh
सोनीपत: अपराध एवं पश्चिमी सोनीपत के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह महिला थाना सोनीपत का औचक निरीक्षण करते हुए।

पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने थाने में कर्मचारियों के लिए अच्छे खाने पर विशेष ध्यान देते हुए थाना की मेस व्यवस्था का जायजा लिया व भोजनालय में भी साफ और स्वच्छ तरीके से उच्च गुणवता के साथ भोजन बनाने के निर्देश दिए। थाना में खड़े वाहनों तथा सरकारी सम्पति के रखरखाव के दिशा निर्देश दिए। प्रबंधक थाना व सभी अनुसन्धानकर्ताओं की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। आपराधिक न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े व पीड़ित पक्ष को उचित न्याय मिल सके। पुलिसकर्मियों को ईमानदारी व लगन से कर्तव्य निर्वाह करने व अपने इलाका में आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा वही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जीत सिंह सहायक पुलिस आयुक्त खरखौदा थाना प्रबंधक तथा थाना के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.