श्रीराम के भक्तों पर उन्नाव जेल में हुए थे कतिलाना हमले: वर्ष 1990 की कार सेवा के लिए रोहतक से राष्ट्रीय स्वयं संघ की योजना बनी; डॉक्टर मंगल सेन के खास सलाहकार रहे भगवानदास

रोहतक हिंदू वर्ल्ड की स्थापना मंदिर से जगह लेकर करवाई डॉक्टर मंगल सिंह विधायक थे। यह भाजपा के दिग्गज नेता सात बार विधायक रहे। डॉक्टर साहब आधे से ज्यादा काम हमारी दुकान पर बैठकर ही करते थे जो हमने पहली गाड़ी ली डॉक्टर साहब ने उस गाड़ी का नंबर लेकर और जब वह उपमुख्यमंत्री बने इस गाड़ी में आते जाते रहे।

Title and between image Ad
  • वर्ष 1990 की कार सेवा के लिए रोहतक से राष्ट्रीय स्वयं संघ की योजना बनी
  • भगवान दास का निधन 25 मार्च 1996 हो गया था
  • उनकी पत्नी 70 वर्षीय उषा व बेटे राजेश परुथी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां
  • हिन्दू कॉलेज की स्थापना के बाद से ही संघ शाखाएं लगनी शुरु हुई थी
  • सात बार विधायक और उपमुख्यमंत्री रहे डॉक्टर मंगल सेन के खास सलाहकार रहे भगवानदास

सोनीपत, (नरेंद्र शर्मा परवाना): श्रीराम भक्तों को यातनाएं झेलनी पड़ी, जेल बंद किए तो शातिर बदमाश कैदियों से उन पर हमले करवाए गए। इस मामले में वर्ष 1990 में उन्नाव के जेलर को निलंबित किए गए थे। कार सेवकों में शामिल रहे भगवान दास की दर्द भरी दास्तां उनकी पत्नी 70 वर्षीय उषा परुथी व उनके पुत्र राजेश परुथी ने सुनाई है।

Special news: There were deadly attacks on devotees of Shri Ram in Unnao jail.
सोनीपत: श्रीराम के भक्त भगवादास के परिवार की एल्बम से लिए गए फोटो

बीजक मर्चेंट एसोसिएशन आजादपुर मंडी दिल्ली के प्रधान राजेश परुथी ने पूरी दास्तां सुनाई और बताया कि बी 487 प्रताप मौहल्ला रोहतक में उनके पिता श्री भगवान दास रहते थे अब वे बीजक मर्चेंट एसोसिएशन आजादपुर मंडी दिल्ली के प्रधान है और भाजपा जिला केशवपुरम के सदस्य हैं। वर्ष 1990 की कार सेवा के लिए रोहतक से राष्ट्रीय स्वयं संघ की योजना बनी। रोहतक का पुराना मंदिर दुर्गा मंदिर है यहीं पर हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई तो वहां पर दुकानें भी निकाली गई उसी में पिता श्री भगवान दास ने दुकान ली और हिन्दू कॉलेज में शाखा लगती थी वहीं पर आज भी लगती है। रथ यात्रा लेकर जब लाल कृष्ण अडवानी पहुंचे तो उनके पिता की जिम्मेदारी लगी थी तब भोजन लेकर गए थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ अन्य रामभक्तों को अयोध्या ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

उनके पिता भगवानदास अपने साथियों के साथ रोहतक से रवाना हुए तो उन्हें उन्नाव में रोक लिया गया जेल में बंद कर दिया था उनके पिता बताया करते थे जब वे जेल में थे तो रात के समय लाइटें बंद करके बैरकों में हत्या के मामलों में बंद कैदियों को उनकी बैरक में छोड़कर उन पर हमले करवाए गए। इस हमले में कई कार सेवक जख्मी हो गए। जेल में ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं थी। चारों तरफ अफरा-तफरी का पर माहौल था। यह खबर जब अखबारों में प्रमुखता से छपी तो उत्तर प्रदेश सरकार में हलचल मच गई थी तब सरकार ने तत्तकालीन जेलर को निलंबित कर दिया था।

Special news: There were deadly attacks on devotees of Shri Ram in Unnao jail.
सोनीपत: श्रीराम के भक्त भगवादास के परिवार की एल्बम से लिए गए फोटो

रोहतक हिन्दू कॉलेज की स्थापना मंदिर से जगह लेकर उस समय करवाई के वक्त डॉक्टर मंगल सेन विधायक थे। यह भाजपा के दिग्गज नेता सात बार विधायक रहे। डॉक्टर साहब आधे से ज्यादा काम हमारी दुकान पर बैठकर ही करते थे जो हमने पहली गाड़ी ली डॉक्टर साहब ने उस गाड़ी का नंबर लेकर और जब वह उपमुख्यमंत्री बने इस गाड़ी में आते जाते रहे। डॉक्टर साहब सलाह करके अपना निर्णय लेते थे। जब लाल कृष्ण आडवाणी जी की रथ यात्रा रोहतक पहुंची थी पूरे देश का भ्रमण करने के बाद में रोहतक से दिल्ली जा रही थी रोहतक में खाने के लिए ठहराव हुआ था रेस्ट हाउस में खाना लेकर गए उसे रथ यात्रा में मेरे पिताजी और हम भी साथ में थे। फिर हम 2012 में दिल्ली आ गए थे।

Special news: There were deadly attacks on devotees of Shri Ram in Unnao jail.
सोनीपत: श्रीराम के भक्त भगवादास के परिवार की एल्बम से लिए गए फोटो

भगवानदास की पत्नी 70 वर्षीय उषा पुरुथी आखों में अश्रु लिए बता रही है कि उनके छोटे-छोटे बच्चे थे इनके पिता बाहर गए थे तो वाहां के हालात खराब थे यातनाओं को झेलने के बाद भगवान का शुक्र है कि वो वापस आए लेकिन आज भगवान श्रीराम की कृपा है कि उनका मंदिर तैयार हो रहा है। वो होते तो कितना अच्छा होता। हम तो यहां 11 दिवसीय रामायण का पाठ करवा रहे हैं। उम्र ज्यादा हो गई है इसलिए अयोध्या जाना संभव नहीं हैं।

Special news: There were deadly attacks on devotees of Shri Ram in Unnao jail.
सोनीपत: श्रीराम के भक्त भगवादास के परिवार की एल्बम से लिए गए फोटो

श्री भगवान दास के पिता श्री लधा राम परुथी थे। पुत्र दिनेश परुथी, पुत्रवधु अनु परुथी, पुत्र राजेश परुथी, पुत्रवधु, ममता परुथी हैं जबकि पुत्री रेनू अरोड़ा, दामाद सुनील अरोड़ा, पुत्री अंजू नागपाल, दामाद, जतिन नागपाल, पुत्री ज्योति सेठी दामाद, परवीन सेठी यह परिवार पूरी तरह धर्म आध्यात्मिक के प्रति मानव सेवा में समर्पित है।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.