सोनीपत: सरकार ने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया: राजबीर दहिया
चेयरमैन सतेन्द्र दहिया ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है।
सोनीपत (अजीत कुमार): विकसित भारत संकल्प यात्रा का गुरूवार को खरखौदा तहसील क्षेत्र के गांव रोहणा व खुर्मपुर में पहुंचने पर ब्लॉक समिति चेयरमैन सतेन्द्र दहिया व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण, स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड लाभ सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
चेयरमैन सतेन्द्र दहिया ने कहा कि समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने गरीबों, वंचितों व मजदूरों को विकास की योजनाओं में भागीदार बनाया है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रत्येक वर्ग के लाभार्थियों को लाभांवित करने का काम किया है।
पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर अंत्योदय के सपने को सच करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है।
चेयरमैन ने विभागीय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किए गए। उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर तथा गैस चूल्हे, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, बेटियों को एलआईसी बोंड भी वितरित किए। जिला पार्षद मंजीत, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, ब्लॉक समिति की वाईस चेयरमैन सविता, गांव रोहणा की सरपंच सुमित्रा तथा गांव खुर्मपुर के सरपंच प्रहलाद सिंह आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.