सोनीपत: डीसी एक्शन मोड में सड़कों पर पहुंचे अधिकारियों को दिए निर्देश

हिंदू काॅलेज के समक्ष फाटक पर बनाये गये फ्लाईओवर की गुड़मंडी वाली दिशा में चौपहिया वाहन चालकों को एकमार्ग ही मिलता है। गुड़मंडी की ओर वाला फ्लाईओवर का मार्ग संकीर्ण होने के कारण गुड़मंडी की ओर से चारपहिया वाहन चालक इस मार्ग का प्रयोग नहीं कर पाते।

Title and between image Ad
  • डीसी ने किया फ्लाईओवर व सडक़मार्गों का अधिकारियों के साथ साेमवार को निरीक्षण
  • हिंदू कालेज के सामने से पैदल चलते हुए फ्लाईओवर के चौड़ीकरण की संभावनाओं पर की चर्चा

सोनीपत (अजीत कुमार): शहर में जाम की स्थिति की शिकायतें बार बार मिल रही थी सामवार को डीासी एक्श्न मोड में नजर आए और अधिकारियेंा के साथ प्रमुख सडक़मार्गों व क्षेत्रों में जाम के हालात का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। हिंदू काॅलेज के समक्ष बने फ्लाईओवर के चौड़ीकरण की संभावनाओं को भी चर्चा की है।

हिंदू काॅलेज के समक्ष फाटक पर बनाये गये फ्लाईओवर की गुड़मंडी वाली दिशा में चौपहिया वाहन चालकों को एकमार्ग ही मिलता है। गुड़मंडी की ओर वाला फ्लाईओवर का मार्ग संकीर्ण होने के कारण गुड़मंडी की ओर से चारपहिया वाहन चालक इस मार्ग का प्रयोग नहीं कर पाते। इस कारण उन्हें घूमकर ककरोई चौक-शनि मंदिर की ओर से अथवा सूरी पैट्रोल पंप वाली गली का प्रयोग करना पड़ता है, जिससे इन क्षेत्रों में ट्रैफिक का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। इससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे निजात दिलाने के लिए दौरा किया।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार हिंदू कालेज के समक्ष फ्लाईओवर के नीचे पैदल चलते हुए गुड़मंडी तक गए। सेक्टर-23 से महलाना चौक से तिरंगा चौक होते हुए शनि मंदिर पहुंचे। सडक़ों के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने उपरांत उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ सडक़मार्गों व फ्लाईओवर की गुड़मंडी वाली दिशा के मार्ग को चौड़ा किये जाने की संभावनाओं पर चर्चा की। एक्सईएन प्रशांत कौशिक तथा एक्सईएन पंकज गौड़ साथ में रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.