सोनीपत: भारत सरकार का लक्ष्य दो करोड़ दीदी को लखपति बनाना: संयुक्त सचिव सी. श्रीधर
संयुक्त सचिव ने कहा कि जो बहनें पूर्णतया निरक्षर हैं उन्हें हस्ताक्षर करने के साथ मोबाईल से पैसों की ट्रांजेक्शन करना अवश्य सिखलायें। 26 जनवरी व 15 अगस्त की तिथियों का निर्धारण करें कि इस समयावधि में वे इतनी बहनों को प्रशिक्षित कर देंगी।
- संयुक्त सचिव ने फतेहपुर में ड्रोन से खेतों में स्प्रे प्रदर्शन का किया अवलोकन
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर जाखौली, अमृत सरोवर पबसरा व वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया
सोनीपत (अजीत कुमार): भारत सरकार के संयुक्त सचिव सी. श्रीधर ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सुदृढ़ किया जा रहा है। आर्थिक सहायता देते हुए दीदीयों को स्व-रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
पीएमओ में नियुक्त संयुक्त सचिव सी. श्रीधर शनिवार को लहराड़ा में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की सभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने की। विजय लक्ष्मी समूह की प्रधान सुमित्रा तथा सवेरा समूह की रोशनी आदि ने बताया कि समूह गठन के बाद उन्हें मिली ऋण सुविधा से वे अपना खुद का व्यवसाय संचालित कर रही हैं। दूसरी बहनों को भी वे इसके लिए जागरूक कर रही हैं।
संयुक्त सचिव ने कहा कि जो बहनें पूर्णतया निरक्षर हैं उन्हें हस्ताक्षर करने के साथ मोबाईल से पैसों की ट्रांजेक्शन करना अवश्य सिखलायें। 26 जनवरी व 15 अगस्त की तिथियों का निर्धारण करें कि इस समयावधि में वे इतनी बहनों को प्रशिक्षित कर देंगी।
पीएचसी जाखौली में पहुंचे वहां हालात की जानकारी, फतेहपुर में ड्रोन से स्प्रे प्रदर्शन का अवलोकन करवाया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी जाखौली में स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल से अपने दौरे की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भवती नीलम व कविता को गुड़-चना भेंट किया।
संयुक्त सचिव सी. श्रीधर ने पबसरा में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर माइक्रो इरिगेशन प्रोग्राम की जांच की। गंदे पानी को ट्रीट करने के उपरांत उसे खेती के लिए प्रयोग में लायें। ताजपुर-मुरथल स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा कर कूड़ से बिजली उत्पादन की जानकारी ली। निगमायुक्त विश्राम मीणा ने उन्हें बताया कि प्लांट में सोनीपत, गन्नौर, समालखा और पानीपत का कूड़ा लाया जाता है। फिर बिजली का उत्पादन किया जाता है। सीईओ डा. सुशील मलिक, नगर निगम की संयुक्त सचिव अंकिता वर्मा, सिविल सर्जन डा. जयकिशोर, डा. नीरज यादव, डा. अनविता कौशिक, डा. अनीता, नायब तहसीलदार अंकित आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.