सोनीपत: अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाने वालों सख्त कार्यवाही होगी: उपायुक्त डा. मनोज कुमार
डीएसडब्ल्यूओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विशेष शिक्षण महाविद्यालयों की वैधता की जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बाल देखभाल केंद्रों तथा विशेष गृह के भी संबंधित कमेटियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
- संबंधित कमेटियां नियमित रूप से करें नशा मुक्ति केंद्रों की जांच: उपायुक्त
सोनीपत (अजीत कुमार): उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने शुक्रवार को निर्देश दिए कि अवैध रूप से किसी भी नशा मुक्ति केंद्र को चलाने की अनुमति नहीं है। यदि वैधता के बगैर कोई भी केंद्र चलाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित कमेटियां नियमित रूप से नशा मुक्ति केंद्रों की जांच करें, जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित की जाए।
लघु सचिवालय में नशा मुक्ति केंद्र, परामर्श एवं पुनर्वास केंद्रों, पॉलिसायट्रिक नर्सिंग होम और एनजीओ की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सिविल सर्जन स्वयं नशा मुक्ति केंद्रों की जांच करेंगे। अवैध रूप से चलने वाले नशा मुक्ति केंद्रों की जांच कर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
डीएसडब्ल्यूओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विशेष शिक्षण महाविद्यालयों की वैधता की जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बाल देखभाल केंद्रों तथा विशेष गृह के भी संबंधित कमेटियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
डीएसडब्ल्यूओ तथा डीसीडब्ल्यूओ को निर्देश दिए कि वे अपने पास कोई भी फाइल एक सप्ताह से अधिक लंबित न रखें। बाल ग्राम राई तथा वन स्टोप सेंटर की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश पूजा कुमारी, डीपीओ प्रवीण कुमारी, संरक्षण अधिकारी ममता शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण, डीसीडब्ल्यूओ सुरेखा हुड्डा व अंडरट्रेनी डीसीडब्ल्यूओ आरती बल्हारा, अमित भनवाला आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.