सोनीपत: योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी तक पहुंचा रही है: विधायक निर्मल

गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। यात्रा को लेकर समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन अद्भुत रहा है।

Title and between image Ad

सोनीपत (अजीत कुमार): विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सोमवार को गांव शेखपुरा व सैंया खेड़ा में पहुंची। यात्रा के गांव में पहुंचने पर गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, नगर पालिका गन्नज्ञैर के चेयरमैन अरुण त्यागी, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर ने ग्रामीणों संग यात्रा का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश दिया।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra is taking the schemes to everyone: MLA Nirmal
सोनीपत: विधायक निर्मल चौधरी, गांव शेखपुरा व गांव सैंयाखेड़ा में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए।

गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। यात्रा को लेकर समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन अद्भुत रहा है। इस समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में अपना विश्वास जता रहा है। योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां एक तरफ महिलाओं को सही पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बच्चों के स्वास्थ्य बारे, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी देने के साथ-साथ छोटे बच्चों का वजन मापा और सही पोषण की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को जांचा गया। कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के चिकित्सक, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। वहीं कार्यक्रमों में पहुंचने वाले आयुष्मान लाभार्थियों ने योजना को अपने जीवन के लिए एक तरह से वरदान बताया। इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों से बचाव व उपचार तथा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी। शेखपुरा के सरपंच कर्मबीर कर्मा, सैयाखेड़ा के सरपंच अतर सिंह आिद शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.