सोनीपत: एसवाईएल पर बैठक-बैठक खेलने की बजाए प्रदेश व केंद्र सरकार लागू करवाए सुप्रीम कोर्ट का फैसला- हुड्डा
दीनबंधु चौ. छोटूराम और स्व. होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि होशियार सिंह जी का पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित रहा। खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो योगदान दिया, उसे कभी नहीं बुलाया जा सकता। आज दुनिया में वहीं देश, प्रदेश और समाज तरक्की करेगा जो शिक्षा को महत्व देगा।
- हरियाणा में जनसमर्थन को तरस रही बीजेपी-जेजेपी, कांग्रेस के कार्यक्रमों में उमड़ रहा जनसैलाब- हुड्डा
- हुड्डा ने किया दीनबंधु चौ. छोटूराम और स्व. होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा का अनावरण
सोनीपत (अजीत कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल के मसले पर बैठककरने मात्र से काम नहीं चलेगा हरियाणा व केंद्र सरकार टाइम पास ना करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाएं।
सवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है
हुड्डा शुक्रवार को सोनीपत स्थित दीनबंधु छोटू राम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। स्वर्गीय होशियार सिंह मलिक की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे हुड्डा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। दीनबंधु चौ. छोटूराम और स्व. होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि होशियार सिंह जी का पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित रहा। खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो योगदान दिया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। दुनिया में वहीं देश, प्रदेश और समाज तरक्की करेगा जो शिक्षा को महत्व देगा।
पार्टी की रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी। कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनवाना सरकार का काम है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि यह फैसला देशहित में है। इसे जनता की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा की तरह ऐतिहासिक समर्थन व प्रेम मिलेगा।
ये रहे मौजूद
पूर्व सांसद श्री धर्मपाल मलिक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक इंदुराज नरवाल, मेयर निखिल मदान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, पदम दहिया, सुखबीर फरमाना, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, अशोक सरोहा, मनोज रिढ़ाऊ, भलेराम जांगड़ा, सतीश चेयरमैन,सुरेश जोगी, राजीव सरोहा,मंजीत गहलावत, जितेंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र नैयर, संतराम देशवाल,अनूप मलिक, कमल हसीजा, जोगेंद्र दुभेटा, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.