सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विडियों कांफ्रेंस से लाभार्थियों को संबाेधन   

बुधवार को विधायक ने गांव जाटी कलां में 25 लाख की लागत से बनने वाली ई-लाईब्रेरी की आधारशिला रखी। इस लाईब्रेरी के बनने से यहां के बच्चों को पढऩे के लिए एक शांति का माहौल मिलेगा, जहां बैठक बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

Title and between image Ad
  • विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ
  • गांव जाटी कलां में विधायक ने 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाली ई लाईबेरी की रखी आधारशिला

सोनीपत (अजीत कुमार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विडियों कांफ्रेंस से लाभार्थियों को संबाेधित किया। गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने किया।

Sonipat: Prime Minister Narendra Modi's address to the beneficiaries through video conference.
सोनीपत: गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली लाइब्रेरी की अधार शिला रखते, लोगों को संबोधित करते, शपथ दिलाते, गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करते हुए।

बुधवार को विधायक ने गांव जाटी कलां में 25 लाख की लागत से बनने वाली ई-लाईब्रेरी की आधारशिला रखी। इस लाईब्रेरी के बनने से यहां के बच्चों को पढऩे के लिए एक शांति का माहौल मिलेगा, जहां बैठक बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में हुआ सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। यह केंद्र सरकार की बड़ी सफलता व उपलब्धि है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 तक देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए ग्रामीणों ने शपथ ली।

Sonipat: Prime Minister Narendra Modi's address to the beneficiaries through video conference.
सोनीपत: गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली लाइब्रेरी की अधार शिला रखते, लोगों को संबोधित करते, शपथ दिलाते, गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करते हुए।
Sonipat: Prime Minister Narendra Modi's address to the beneficiaries through video conference.
सोनीपत: गांव जाटी कलां तथा जाटी खुर्द में जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली लाइब्रेरी की अधार शिला रखते, लोगों को संबोधित करते, शपथ दिलाते, गर्भवती महिलाओं को फल वितरित करते हुए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय शर्मा ने अपने पैतृक मकान को डिस्पेंसरी के लिए मुफ्त में देने की घोषणा की। विधायक ने गांव की गर्भवती महिलाओं को फल वितरित की, लाभार्थियों को आयुष्मान चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर तथा गैस चूल्हे वितरित किए। नगरपालिका कुण्डली की चेयरपर्सन शिमला देवी, योगेश जठेड़ी, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, परमजीत, राममेहर, कप्तान, रेणुका पंडित, सरपंच जयराम, अरूण चौहान, नंदकिशोर गांव जाटी कलां के सरपंच सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.