सोनीपत: नशा छोड़ो खेल से जोड़ो अभियान में युवा सहयोगी बने: बी सतीश बालन
पुलिस आयुक्त बालन ने युवाओं को संदेश दिया कि समाज व राष्ट्रीय हित के लिए युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें, नशा युवाओं का भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। युवा खेलों से जुड़कर खुद भी नशे से दूर रहे वहीं अपने घर व समाज में भी नशा करने वालों को नशा न करने और नशे को छुड़वाने के लिए प्रयास करें।
सोनीपत (अजीत कुमार): सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने मंगलवार को कहा है कि नशा छोड़ो खेल से जोड़ो अभियान में युवा सहयोगी बन रहे हैं। पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान को लगातार सफल बनाने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
अनेकों युवा नशे की जकड़ में फंसे हैं। यही वजह है कि हर माह नशा मुक्ति केंद्र में अनेकों युवा नशा छुड़ाने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने युवाओं को फिर नशे से दूर रखने की मुहिम चलाई है। गांवों में खेल प्रतियोगिताएं करवाकर हजारों युवाओं को खेलों से जोड़ने का काम किया है। जिससे युवाओं को नशा से दूर रखने में भी सकारात्मक नतीजे मिले हैं।
पुलिस आयुक्त बालन ने युवाओं को संदेश दिया कि समाज व राष्ट्रीय हित के लिए युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें, नशा युवाओं का भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। युवा खेलों से जुड़कर खुद भी नशे से दूर रहे वहीं अपने घर व समाज में भी नशा करने वालों को नशा न करने और नशे को छुड़वाने के लिए प्रयास करें। वर्तमान में टेक्नोलॉजी के नए-नए अविष्कार होने के कारण साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। युवाओं से साइबर अपराधियों के द्वारा अपराध के तरीके अमल में लाए जाने के बारे में बात की। वहीं युवाओं को साइबर अपराध से सतर्क रहने व साइबर अपराध से बचने की जानकारी गांव के बुजुर्ग व अन्य व्यक्तियों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए कहा। युवाओं को सप्ताह में एक दिन अपने स्टेडियम व खेल परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने की भी बात कही।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.