सोनीपत:  भारत को 2047 तक बनाएंगे आत्मनिर्भर और विकसित:चेयरमैन अरूण

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निशांत छोक्कर ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

Title and between image Ad
  • अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • गांव गढ़ी झझारा व गुमड़ में पहुंचने पर नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी व ग्रामीणों ने किया यात्रा का जोरदार स्वागत

जम्मू-कश्मीर (अजीत कुमार): गन्नौर के गांव गढ़ी झझारा व गुमड़ में पहुंचने पर मंगलवार को नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी व ग्रामीणों ने किया यात्रा का जोरदार स्वागत किया। वर्ष 2047 तक देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाने के सपने को साकार करने के लिए शपथ दिलाई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निशांत छोक्कर ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार ने इस दिशा में जनधन बैंक खाता खुलवाने से लेकर आयुष्मान कार्ड, घर-घर में शौचालय निर्माण, हर घर में नल से जल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान सहित अनेक जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व वंचित वर्ग के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया है।

Sonipat: Will make India self-reliant and developed by 2047: Chairman Arun
सोनीपत: गन्नौर के गांव गढ़ी झझारा व गुमड़ में पहुंचने पर मंगलवार को नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी व ग्रामीणों गारंटी वैन के साथ, फल वितरित करते, लाभार्थियों को कार्ड देते हुए।
Sonipat: Will make India self-reliant and developed by 2047: Chairman Arun
सोनीपत: गन्नौर के गांव गढ़ी झझारा व गुमड़ में पहुंचने पर मंगलवार को नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी व ग्रामीणों गारंटी वैन के साथ, फल वितरित करते, लाभार्थियों को कार्ड देते हुए।
Sonipat: Will make India self-reliant and developed by 2047: Chairman Arun
सोनीपत: गन्नौर के गांव गढ़ी झझारा व गुमड़ में पहुंचने पर मंगलवार को नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी व ग्रामीणों गारंटी वैन के साथ, फल वितरित करते, लाभार्थियों को कार्ड देते हुए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के दौरान चेयरमैन अरूण त्यागी ने विभिन्न स्थानों पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। गर्भवती महिलाओं को फल तथा पात्र लाभार्थियों को चिरायु कार्ड, पोपर्टी कार्ड, पेंशन पत्र भी वितरित किए। एसईपीओ जयभगवान, ग्राम सचिव बबली, विकास शर्मा, गांव झझारा की सरपंच अर्चना, कमल तथा गांव गुमड़ के पूर्व सरपंच रविन्द्र पहल सहित अनेक विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.