सोनीपत: विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में लाभान्वित हुए लाभार्थी: साक्षी 

चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया।

Title and between image Ad
  • कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन ने नागरिकों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ

सोनीपत (अजीत कुमार): गोहाना के कथूरा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने गांव भावड़ कालीरमन तथा भावड़ भूरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही ग्रामीणों ने स्वागत किया। साक्षाी मलिक ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की थपथ भी दिलाई।

चेयरपर्सन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही हर एक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडना है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता हुई, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

Sonipat: Beneficiaries benefited in Vikas Bharat Sankalp Yatra-Jansamvad programme: Sakshi
सोनीपत: कथूरा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने गांव भावड़ कालीरमन तथा भावड़ भूरा में फल व पत्र वितरित करते हुए।

कार्यक्रम में चेयरपर्सन ने उज्जवला योजना की लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेण्डर तथा गैस चूल्हे, आयुष्मान चिरायु योजना के लाभार्थियों को चिरायु कार्ड, पेंशन पत्र, प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने गांव की गर्भवति महिलाओं को फल भी वितरित किए। किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष फूल खरब, सुधीर मलिक, आशीष भनवाला, सरपंच बिजेन्द्र कुमार, सरपंच रामधारी, एसईपीओ मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.