सोनीपत: धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शो की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने में गुरू श्री तेग बहादुर का स्थान अद्वितीय : विधायक सुरेन्द्र पंवार
गुरु का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिए नहीं, अपितु समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर बलिदान था। धर्म उनके लिए सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन विधान का नाम था। इसलिए धर्म के सत्य शाश्वत मूल्यों के लिए उनका बलि चढ़ जाना वस्तुत: सांस्कृतिक विरासत और इच्छित जीवन विधान के पक्ष में एक परम साहसिक अभियान था।
- विधायक सुरेंद्र पंवार ने सेक्टर-15 स्थित श्री गुरुद्वारा साहब में मथा टेककर किया नमन
सोनीपत (अजीत कुमार): विधायक सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि विश्व में मानव धर्म के आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु श्री तेग बहादुर साहब अद्वितीय हैं। गुरू श्री तेग बहादुर प्रथम गुरु नानक जी द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करते रहें। विधायक सुरेन्द्र पंवार रविवार को गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी समागम के अवसर पर सेक्टर-15 स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर जी गुरूद्वारा साहब में पहुंचकर मत्था टेकने के बाद सांध-संगत को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गुरु का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिए, मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर यह बलिदान था। धर्म उनके लिए सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन विधान का नाम था। इसलिए धर्म के सत्य शाश्वत मूल्यों के लिए उनका बलि चढ़ जाना वस्तुत: सांस्कृतिक विरासत और इच्छित जीवन विधान के पक्ष में एक परम साहसिक अभियान था। बलिदान की यह एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक घटना रही।
उन्होंने कहा कि यह गुरुजी के निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता और नैतिक उदारता का उच्चतम उदाहरण था। गुरु जी मानवीय धर्म एवं वैचारिक स्वतन्त्रता के लिए अपनी महान शहादत देने वाले एक क्रान्तिकारी युग पुरुष थे। नवम पताशाह गुरू श्री तेग बहादुर जी भी ऐसे ही बलिदानी थे। गुरू जी ने दूसरों के अधिकारों एवं विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। हमें ऐसे महापुरूष के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है। सरदार भगवंत जम्बल, सरदार परमजीत सिंह, जसबीर, तजेंद्र, इद्रपाल सहित साध संगत उपस्थित रही।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.