सोनीपत: पीएम मोदी की गारंटी सभी पात्रों को सविधा देने की है: विधायक मोहन लाल बड़ौली
समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गांव औरंगाबाद व नांगल कलां में पहुंची जहां लोगागें ने शानदार तरीके से स्वागत किया।
- गांव औरंगाबाद व नांगल कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत और जनसंवाद कार्यक्रम हुआ
सोनीपत (अजीत कुमार): राई क्षेत्र से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी हर पात्र व्यक्ति को सुविधा देने की है। समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गांव औरंगाबाद व नांगल कलां में पहुंची जहां लोगागें ने शानदार तरीके से स्वागत किया।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव औरंगाबाद व नांगल कलां में पहुंचने पर राष्ट्रव्यापी विकसित भारत-संकल्प यात्रा का जिस उत्साह के साथ स्वागत हुआ यह सरकार के प्रति लोगांे के विश्वास को जाहिर करता है। यह यात्रा 25 जनवरी 2024 तक प्रदेश के हर गांव व हर शहर में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। विधायक ने भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
पेंशन लाभ, बीपीएल व गुलाबी कार्ड, परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां ठीक करने, आधार कार्ड अपडेट सहित लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। विधायक ने दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता के संदेशों का प्रचार-प्रसार करने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि बेटियों को बचाया जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को फल भी वितरित किए।
ब्लॉक समिति राई के चेयरमैन प्रदीप सबोली, बीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, निशांत छौक्कर, विनोद बैरागी, नंदकिशोर, अशोक कौशिक, सुनील कटारिया, मुकेश शर्मा, एसईपीओ सुरेन्द्र ङ्क्षसगला, गांव औरंगाबाद के सरपंच शिवम, गांव सेवली के सरपंच प्रशांत, नांगल कलां के सरपचं अनिल कुमार, कुलदीप नांगल, बबीता, सतीश तुषीर, डॉ. अंजलि बजाज आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.