सोनीपत: विजेता महिला खिलाड़ियों को एसडीएम अनमोल ने सम्मानित किया
सीडीपीओ निर्मला देवी ने बताया कि खरखौदा की 47 पंचायतों के 45 गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की 100 मीटर की दौड़ में फतेहपुर गांव की मीनू ने पहला, रोहना की ममता ने दूसरा व खरखौदा के वार्ड 2 की कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- खरखौदा की 47 पंचायतों के 45 गांवों की महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया
सोनीपत: खरखौदा में महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को आयोजन कन्या महाविद्यालय में कराया गया। प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि एसडीएम डा. अनमोल ने पुरस्कृत किया।
सीडीपीओ निर्मला देवी ने बताया कि खरखौदा की 47 पंचायतों के 45 गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की 100 मीटर की दौड़ में फतेहपुर गांव की मीनू ने पहला, रोहना की ममता ने दूसरा व खरखौदा के वार्ड 2 की कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आलू चम्मच दौड़ में पीपली गांव की पूनम ने प्रथम, खरखौदा के वार्ड एक की अनीता ने दूसरा व खरखौदा के वार्ड 3 की ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ में पीपली गांव की रोशनी ने पहला, तुर्कपुर की लीला ने दूसरा व वार्ड 13 की सरोज तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में थाना कला गांव की राम भतेरी ने प्रथम, बरोना गांव की विशाखा ने द्वितीय व फतेहपुर गांव की पिंकी तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में खुर्रमपुर गांव की सोमवती पहले, फिरोजपुर बांगर गांव की ज्योति दूसरे व मोनिका पहलादपुर तीसरे स्थान पर रही। पांच किलोमीटर साइकिल दौड़ में थाना कला गांव की नेहा ने पहला, वार्ड 12 की नियति ने दूसरा व पीपली गांव की कुसुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 18 से 30 वर्ष की बालिकाओं व 30 से 45 वर्ष की महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिन्हें मेडल व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इन सभी विजेता महिलाओं का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सुपरवाइजर सुदेश, रेखा, शालिनी, सुमित्रा व अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रही।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.