सोनीपत: हर गरीब, वंचित के विकास से भारत समृद्ध बनेगा: विधायक बड़ौली
केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को देश व प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गांव भौवापुर में संबोधित कर रहे थे।
- केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को देश व प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गांव भौवापुर व नसीरपुर बांगर
- विधायक मोहनलाल बड़ौली व ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर संकल्प यात्रा का किया स्वागत
सोनीपत: राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि हर गरीब, वंचित के विकास से भारत समृद्ध बनेगा। केन्द्र व हरियाणा सरकार की योजनाओं को देश व प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को गांव भौवापुर में संबोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया और उस दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। गांव नसीरपुर बांगर में विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा 140 करोड़ देशवासियों को विकसित करने की यात्रा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की छवि एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले नौ साल से निरंतर गरीबों के हक के लिए न केवल संघर्षरत हैं। गरीब हितकारी योजनाएं लागू की हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक बड़ौली ने उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ दिलाई। विधायक व आमजन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान में भागीदार बनने का संदेश दिया।
उज्जवला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे और गैस सिलेण्डर वितरित किए। गांव भौवापुर निवासी पूनम ने को मुफ्त में उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा और सिलेण्डर मिलने पर मैं विधायक सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। भाजपा नेता प्रीत्तम खोखर, खरखौदा ब्लॉक समिति के चेयरमैन सितेन्द्र दहिया उर्फ सत्ते, राई ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रदीप सबौली, बीडीपीओ सुरेन्द्र, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से सहायक अभियंता नवीन हुड्डा, भौवापुर के सरपंच हेमचंद्र, नसीरपुर बांगर के सरपंच मांगेराम आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.