पंजाब: ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल दयालपुरा में स्काउट एवं गाइड शिविर का किया आयोजन
विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्काउट प्राण, झंडा गीत, स्काउट नियम, स्काउट गाइड प्रार्थना के अलावा प्राथमिक चिकित्सा, तंबू लगाना, अतिथि बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लेने में रुचि दिखाई।
दयालपुरा (शमशेर सिंह): ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल दयालपुरा में स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन किया गया। आपदा एवं सुरक्षा हेतु विभिन्न बिंदुओं पर बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण प्राचार्य अमनदीप एवं एमडी देवराज सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद दिया। दयालपुरा 3 दिसंबर स्थानीय क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल, दयालपुरा में स्कूल प्रिंसिपल अमनदीप सिंह एवं स्कूल एमडी देवराज सिंह का जनकल्याणकारी संदेश न्यूज जिला शिक्षा अधिकारी सेनि. कंवलजीत सिंह धंजू के महान प्रयासों से कैंप कमांडर, जिला शिक्षा सचिव गुरप्रताप सिंह, सेनि. बॉय कैरों के नेतृत्व में ‘द भारत स्काउट एंड गाइड्स पंजाब’ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्काउट प्राण, झंडा गीत, स्काउट नियम, स्काउट गाइड प्रार्थना के अलावा प्राथमिक चिकित्सा, तंबू लगाना, अतिथि बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लेने में रुचि दिखाई। प्रिंसिपल अमनदीप सिंह और एमडी देवराज सिंह ने बताया कि कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थी अगले साल के राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्काउट कैंप की पूरी टीम मैडम मोनिका एडीसीसी गाइड कैप्टन, परमिंदर सिंह मिस्टर बहमनी वाल, निशान सिंह मिस्टर भीजीचाहल, मिसेज दिव्या मिस्टर कन्या पट्टी आदि टीम ने पूरी प्रशिक्षण जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं।
स्कूल प्रिंसिपल अमनदीप सिंह और एमडी देवराज सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंह धंजू, कैंप कमांडर गुरप्रताप सिंह कैरों और पूरी स्काउट कैंप टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल अमनप्रीत कौर, मैडम नवजोत कौर, मैडम मनजीत कौर, मैडम गुरमीत कौर, मैडम तनवीर कौर, मास्टर परमजीत सिंह, मैडम मनजिंदर कौर आदि समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.