सोनीपत: डबल इंजन मोदी-मनोहर सरकार ने हर पात्र लाभार्थी काे लाभ दिया: विधायक  

गरीब वर्ग के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।

Title and between image Ad

सोनीपत: राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बागडू और जफराबाद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं के संदर्भ में लगाई स्टॉलं का अवलोकन किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झारखंड के खूंटी से किया था। हरियाणा के सभी जिलों में 30 नवंबर को इस यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ है।

गरीब वर्ग के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है।

Sonipat: Double engine Modi-Manohar government gave benefits to every eligible beneficiary: MLA
सोनीपत: राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव बागडू और जफराबाद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में।

लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमकिया गया, प्रगतिशील किसानों व प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ड्रोन प्रदर्शन किया गया। नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, कॉमन सर्विस सेंटर, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना डेस्क, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, भूतपूर्व सैनिकों कार्यरत सैनिकों व उनके परिजनों के लिए हेल्प डेस्क, बैंकिंग सेवा स्टाल, ऋण आवेदनों हेल्प डेस्क लगाए गए हैं।

गांव बागडू के र किसान अमित कुमार ने बताया कि उनकी जमीन जिस क्षेत्र में है वहां पानी की कमी है, जिसके लिए उन्होंने पानी की बचत करने के उद्देश्य से उन्होंने अपनी चार एकड़ जमीन पर धान की सीधी बिजाई करवाई। चार हजार रूपये प्रति एकड़ आर्थिक सहायता मिली है।

गांव जाजी निवासी मीनू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उनके द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत विधायक ने उन्हें फ्री में गैस चूल्हा और सिलेंडर मिला है। विधायक मोहनलाल बड़ौली ने भटाना जफराबाद कार्यक्रम में चटिया देवा की रहने वाली ज्योति व कविता, चिटाना की सुमन तथा जुआं की रहने वाली पिकंी को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर वितरित किए।

गांव भटाना जफराबाद के रहने वाले राहुल ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों घुटने का आॅप्रेशन करवाया था बिल आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत सरकार द्वारा बिल का भुगतान किया गया। जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, राजबीर दहिया, वाईस चेयरपर्सन कल्पना, गांव बागडू की सरपंच प्रवीण कुमार, मंजीत, सुखविन्द्र, मुकेश सैनी आदि शामिल रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.