सोनीपत: जो कहा वो किया यही पहचान है सीएम मनाेहर लाल की: विधायक बड़ौली
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सालों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक व बेचने का अधिकार ब्राह्मण समाज को मिल गया है। इससे हजारों ब्राह्मण परिवार लाभान्वित होंगे। वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दे दिए हैं।
- धौलीदारों को जमीन का मालिकाना हक मिलने पर सीएम का आभार जताया
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ब्राह्मणों से किया वादा निभाया खुशी में बांटे लड्डू
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा की थी
सोनीपत,: राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी को बुधवार की देर शाम लड्डू खिलाकर आभार व्यक्ति किया। धौलीदारों को जमीन का मालिकाना हक पर जो कहा वही किया इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सालों पहले दान में मिली धौली की जमीन का मालिकाना हक व बेचने का अधिकार ब्राह्मण समाज को मिल गया है। इससे हजारों ब्राह्मण परिवार लाभान्वित होंगे। वित्तीय आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दे दिए हैं।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 दिसंबर 2022 को करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज को 1700 एकड़ धौली की जमीन के मालिकाना हक दिलाने की घोषणा की थी। अब दान में मिली जमीन बेचने पर भी कोई रोक नहीं रहेगी। सुनील शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान श्री परशुराम के नाम पर रखा जाना, मुख्यमंत्री ने पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देना, भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, 1700 एकड़ निजी जमीन धौलीदारों को देना, करनाल में फुव्वारा चौक का नाम भाई मती दास-सती दास छिब्बर, पुराने परशुराम चौक का सौंदर्यकरण, परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग, करनाल की ब्राह्मण धर्मशालाओं के लिए कुल 31 लाख रुपये देने की घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं। माई राम कौशिक, कुलदीप कौशिक, सचिन अत्रि, प्रवेश कौशिक, राजू सहित अनेक ब्रह्मण समाज के सदस्य शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.