सोनीपत: बीएसएफ जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ आए बीएसएफ के जवानों ने एएसआई धर्मबीर सिंह को अंतिम सलामी दी और बेटे अक्षय कुमार ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

Title and between image Ad
  • जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया
  • बीएसएफ जवान के बेटे अक्षय कुमार ने पिता को दी मुखाग्नि
  • सैनिक की अंतिम यात्रा में सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक दलों के लोग हुए शामिल

सोनीपत: इंफाल में बीएसएफ की 10वीं बटालियन में तैनात एएसआई धर्मबीर सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव फरमाणा में लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के साथ आए बीएसएफ के जवानों ने एएसआई धर्मबीर सिंह को अंतिम सलामी दी और बेटे अक्षय कुमार ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

Sonipat: BSF jawan cremated with state honours.
सोनीपत: बीएसएफ जवान धर्मवीर सिंह का पार्थिव शरीर लेकर जाते हुए इनसेट में फाइल फोटो। तिरंगा सौंपते हुए, बीएसएफ के जवान सलामी देते हुए।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बीएसएफ जवान के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते है तो देश के नागरिक सकून महसूस करते हैं। ऐसे शूरवीरों पर प्रत्येक नागरिक को गर्व होना चाहिए। जिला प्रशासन की ओर से खरखौदा के नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि देकर नमन किया। खरखौदा से विधायक जयबीर वाल्मिकी, सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा सहित सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक दलों के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

Sonipat: BSF jawan cremated with state honours.
सोनीपत: बीएसएफ जवान धर्मवीर सिंह का पार्थिव शरीर लेकर जाते हुए इनसेट में फाइल फोटो। तिरंगा सौंपते हुए, बीएसएफ के जवान सलामी देते हुए।

उनके चचेरे भाई विनोद व सतवीर ने बताया कि उनका भाई धर्मवीर बीएसएफ में एएसआई के पद पर सेवारत था। बीएसएफ 10 बटालियन में 1988 में भर्ती हुए थे। जिन्होंने 3 वर्ष बेंगलुरु, 8 वर्ष श्रीनगर, 5 वर्ष पंजाब, 5 वर्ष असम, 1 वर्ष दिल्ली ड्यूटी दी है। अब 2 वर्ष से वह इंफाल में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। उनके पिता कृष्ण भी सैनिक रहे। परिवार में उनका पुत्र अक्षय कुमार विवाहित हैं। उनकी बेटी पूजा अविवाहित है। छोटा भाई पवन कुमार व पत्नी है। उनकी बहन राजबाला की शादी शहजादपुर सोनीपत में की हुई है।   

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.