सोनीपत: रैन बसेरे के केबिन में निगम का रिकार्ड व स्टोर का भरा पड़ा सामान
नगर निगम के रैन बसेरे पर बोर्ड तो लगा था लेकिन ताला बंद था, खिड़की में से झांक कर देखा तो सोने के गद्दों की बजाय सामान भरा पड़ा था। शनि मंदिर के पास स्थाई रूप से बने रैन बसेरे में गर्म पानी करने का सोलर सिस्टम 2 वर्ष से खराब है, शौचालय की सीट, पानी का सिस्टम टूटा पड़ा हुआ है।
सोनीपत: सोनीपत में बने रैन बसेरे के केबिन में निगम का रिकार्ड व स्टोर का सामान भरा पड़ा है। निगम अधिकारियों को रेन बसेरों की सुध नहीं ली है। रैन बसेरे का ठीक से रखरखाव के जिम्मेदार बड़े अधिकारी का निवास सामने है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार भाजपा नेता राजीव जैन सोमवार की रात रैन बसेरों की हालात देखने पहुंचे तो मंगलवार को यह जानकारी दी है।
नगर निगम के रैन बसेरे पर बोर्ड तो लगा था लेकिन ताला बंद था, खिड़की में से झांक कर देखा तो सोने के गद्दों की बजाय सामान भरा पड़ा था। शनि मंदिर के पास स्थाई रूप से बने रैन बसेरे में गर्म पानी करने का सोलर सिस्टम 2 वर्ष से खराब है, शौचालय की सीट, पानी का सिस्टम टूटा पड़ा हुआ है। बाहर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है।
भाजपा नेता राजीव जैन ने बताया कि मुरथल फ्लाईओवर के नीचे रखे हुए अस्थाई रैन बसेरा का भी ताला बंद था, चौकीदार गायब था। सुलभ शौचालय के चौकीदार ने ताला खोलकर दिखाया तो ने तो लाइट थी और नए साफ सफाई। यात्रियों के लिए पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। इस संबंध में नगर निगम प्रशासन को अवगत कराते हुए इन जगहों की तत्काल सुध लेने के लिए कहा है। लगभग 6 साल पहले शनि मंदिर के पास स्थाई रैन बसेरे का निर्माण किया गया था। जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को सोने के लिए छत की आवश्यकता होती है, परंतु बिना सुविधाओं के रैन बसेरों का कोई फायदा नहीं है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.