सोनीपत: नया वोट बनवाएं लक्की ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन पेन ड्राइव जीतेेें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है वे अपना वोट बनवाएं। जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवाएं।
- चुनाव आयोग द्वारा 9 दिसंबर तक किया जा रहा है वोट बनाने का कार्य
सोनीपत: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर आकर्षक उपहार देने की सकारात्मक पहल की है। अक्टूबर से 9 दिसंबर तक नया वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले जाने वाले लकी ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पैन ड्राइव दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी 2004 से एक जनवरी 2006 के बीच हुआ है वे अपना वोट बनवाएं। जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में 18 वर्ष हो जाती निवार्चन आयोग द्वारा उन्हें नए वोट बनवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को अपने वोट अवश्य बनवाएं।
निर्वाचन आयोग द्वारा 25 व 26 नवंबर को पोलिंग स्टेशन पर नए वोट बनवाने का कार्य किया जाएगा। संबंधित बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर उपस्थित होकर लोगों के दावे व आपत्ति प्राप्त करेंगे। इसके बाद 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पारदर्शी वोटर लिस्ट ही पारदर्शी चुनाव का आधार है। एक जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर 9 दिसंबर 2023 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नई वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है। तो इसकी सूचना संबंधित बीएलओ को दी जाए ताकि मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.