सोनीपत: बच्चों के विकास का आधार शिक्षा है: रणजीत सिंह चौटाला

दुनियां की इस तेज दौड़ में बने रहने के लिए समय के साथ चलना होगा। आज तक सूचना तकनीक का दौर है, जिसकी सहायता से थोड़े समय में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हमें नवीनतम तकनीकों को अपनाना चाहिए।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा के विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बच्चों के विकास का आधार शिक्षा है। समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए शिक्षा अनिवार्य है। विद्युत मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शुक्रवार को यूनाईटेड स्टेट्स दहिया एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिधलान मेंं आयोजित 34वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खेती की तुलना में बिजनेस अधिक लाभदायक है। दुनियां की इस तेज दौड़ में बने रहने के लिए समय के साथ चलना होगा। आज तक सूचना तकनीक का दौर है, जिसकी सहायता से थोड़े समय में बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हमें नवीनतम तकनीकों को अपनाना चाहिए।

बिजली मंत्री चौटाला ने इस दौरान जानकारी दी कि बिजली के क्षेत्र में किये गये सुधारों की वजह से घाटे को कम किया गया है जिससे करीब दो हजार करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। फरीदाबाद, गुरूग्राम, रेवाड़ी, पलवल इंडस्ट्रियल हब है। एक्सावेट मशीन के निर्माण में हरियाणा की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्रेन जेसीबी में 56 प्रतिशत तथा कार निर्माण में 50 प्रतिशत और मोटरसाईकिल निर्माण में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हरियाणा की है। हम बेहतरीन विद्युत आपूर्ति व सेवाएं दे रहे हैं।  बिजली के बिल अवश्य भरें।

विद्युत एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 151 करोड़ रुपये के बजट रखा है घरों-स्कूलों-कार्यालयों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को नि:शुल्क हटवाया जाएगा। कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। बिधलान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन गांवों में ही रहें समस्याओं को दूर करें। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए 11 लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट करने की घोषणा की।

Sonipat: Education is the basis of children's development: Ranjit Singh Chautala
सोनीपत: विद्युत मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के कार्यक्रम के फोटो

खंड स्तर पर 12वीं में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये दिए। खरखौदा की अंशुल, राई की पायल तथा गोहाना की ज्योति और सोनीपत की राधा शामिल रही। तीन हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि के चैक भेंट किये। प्रदेश स्तर पर बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिए देने काजल, नेहा, अंशु, निशू, दीक्षा, प्रेरणा व विन्नी को सम्मानित किया जबकि निकिता, रोशनी व तनु को 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के चैक दिए। अंकित, पुष्पा कुमारी, जयभगवान, अमन, पिंकी, गीता, राकेश, सिमरन, जतिन, सरजो, संतोष व आशा शामिल रहे।

आईजी अरूण नेहरा, प्रदीप गोदारा, सीईओ डा. सुशील मलिक, चेयरमैन डा. रविंद्र सिंह अहलावत, तरूण देवीदास, डीईओ नवीन गुलिया, एसई जीतूराम तंवर, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, दातौली के प्रिंसीपल विवेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.