सोनीपत: बाबा तख्त वाला मंदिर गढ मिरकपुर में 73 हजार रुपये चोरी हो गई
महंत भतेश्वर नंदगिरि ने बताया कि एचडीएफसी बैंक का उनका एटीएम कार्ड भी चोरी हुआ। रात को जो बाबा उसके पास ठहरा था, उसी ने उनके रुपये रुपए व एटीएम कार्ड चोरी किया है।
- एटीएम चोरी कर सोनीपत व जींद से एक लाख रुपए निकाले
सोनीपत: बाबा तख्त वाला मंदिर में चोरी हो गई है। महंत कमरे में चोरी हो गई। मंदिर में ठकरा एक बाबा के 73 हजार 100 रुपए और एटीएम कार्ड चोरी किया गया। इसके बाद उनके एटीएम कार्ड के द्वारा से सोनीपत मेें70 हजार, जींद में 30 हजार रुपए निकाले गए हैं। महंत की शिकायत पर पुलिस ने एक बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया है। संबंधित बैंक के एटीएम से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर इसकी जांच करने में लगी है। ।
थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में महाराज भतेश्वर नंदगिरि ने बताया कि वह मंदिर गढ मिरकपुर में महंत है। 19 अक्टूबर को उसके पास मंदिर में एक बाबा आकर रूके थे। 20 अक्टूबर की सुबह लगभ चार बजे वह स्नान ध्यान लग गए। बाद में वह मंदिर में बने अपने कमरे में सो गए। जब उन्होंने मजदूर को रुपए देने के लिए अपना बक्सा खोला तो उसमें वहां से 73100 रुपए नहीं मिले।
महंत भतेश्वर नंदगिरि ने बताया कि एचडीएफसी बैंक का उनका एटीएम कार्ड भी चोरी हुआ। रात को जो बाबा उसके पास ठहरा था, उसी ने उनके रुपये रुपए व एटीएम कार्ड चोरी किया है। बैंक खाते की जांच करने पर एटीएम कार्ड से सोनीपत के 70 हजार रुपए जबकि जींद से 30 हजार रुपए निकाले हैं।
जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महंत की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी बाबा की तलाश कर रही है। उसकी पहचान के लिए उसके फोन नंबर व एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.