सोनीपत: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, इसीलिए महादान: डा. शालिनी
बतौर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेविका डा. शालिनी छिक्कारा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और इसीलिए इसे महादान कहा गया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होता है।
सोनीपत: क्राइम कंट्रोल एंड ह्यूमन राइट्स के स्थापना दिवस पर लायंस ब्लड बैंक के सौजन्य से एक निजी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 61 यूनिट एकत्रित हुई।
बतौर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेविका डा. शालिनी छिक्कारा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और इसीलिए इसे महादान कहा गया है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होता है। आधुनिकता के इस युग में रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मनुष्य दूसरे मनुष्य की जान बचा सकता है। यह सच्ची समाज सेवा है।
सोमवार काे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव संध्या सिंह ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र मान, मंडल अध्यक्ष उमेश गौड़ महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी गौड़, शुभम कुमार, कपिल अनेजा, नरेश राठौड़, लक्ष्मण कुकरेजा, राजीव राठौर, घनश्याम शर्मा, प्रवीन खत्री, कुलदीप ठाकुर, महिला अध्यक्ष प्रियंका सिंह, सरिता पांचाल, नवीन कुमार, मनोज कुमार, सोनू सहित रक्तदान के इच्छुक रक्तदाताओं ने प्रशिक्षित चिकित्सकों के दिशा निर्देशन में रक्तदान करके मानव कल्याण में अपनी भागीदारी दी। रक्तदान शिविर के समापन पर क्राइम कंट्रोल एंड ह्यूमन राईट्स आॅगेर्नाइजेशन एवं लायंस ब्लड बैंक के सदस्यों का धन्यवाद किया रक्तदान के महत्व पर संदेश दिया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.