सोनीपत: खरखौदा की पहचान दूसरा मानेरस के रुप में होगी: सांसद कौशिक
सांसद रमेश कौशिक ने जनसंवाद कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को खरखौदा-सोनीपत के सैदपुर गांव से, सोहटी, सिलाना तथा रोहट और ककरोई में जनसंवाद कार्यक्रम किए। सांसद ने सैदपुर में नवनिर्मित पार्क को भी लोकार्पित किया।
- सांसद रमेश कौशिक ने खरखौदा-सोनीपत के गांवों में किया जनसंवाद
- जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान के दिए निर्देश
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में खरखौदा दूसरे मानेसर के रूप में जाना जाएगा। मानेसर की तर्ज पर ही खरखौदा का विकास किया जा रहा है। मारूति-सुजुकी प्लांट से खरखौदा के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
सांसद रमेश कौशिक ने जनसंवाद कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को खरखौदा-सोनीपत के सैदपुर गांव से, सोहटी, सिलाना तथा रोहट और ककरोई में जनसंवाद कार्यक्रम किए। सांसद ने सैदपुर में नवनिर्मित पार्क को भी लोकार्पित किया। जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि सोनीपत में विकास के नये आयाम स्थापित किये गए हैं। फायदा खरखौदा को भी मिल रहा है। सांसद के नाते उन्होंने रेल कोच फैक्टरी, रेलवे कंटेनर डिपो, रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करवाना और राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण का पूरा लाभ सोनीपत को मिला है। आजादी के बाद से सोनीपत क्षेत्र में एक ही राष्ट्रीय राजमार्ग था, आज इनकी संख्या कई गुणा बढ़ चुकी है। जींद को भी इसका पूरा लाभ मिला है। हरिद्वार, मेरठ जाना बहुत सरल हो गया है। कटरा जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। चहुंओर सडक़ों का जाल बिछाया गया है जिससे विकास को तीव्र गति मिली है। सोनीपत क्षेत्र में तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लाभ दिया गया है।
सांसद कौशिक ने कहा कि हर घर में नल से जल और गांवों में बिजली की बेहतरीन आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सुशासन की ओर कदम बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है। सांसद ने सभी गांवों में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम डा. अनमोल, एसडीएम अमित कुमार, मीना नरवाल, जसबीर दोदवा, प्रीतम खोखर, राजबीर दहिया, एक्सईएन कुलवीर सिंह, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, सरपंच प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.