सोनीपत: शिक्षकों का आदर करें, उनके बताए मार्ग पर चलें: डॉ सुशील कुमार
गुरुवार को यह बात सीईओ जिला परिषद डॉ सुशील कुमार ने बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित विश्व शिक्षक दिवस एवं नव प्रवेशित छात्र अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कहीं है।
सोनीपत: शिक्षक मेहनत करवा कर बच्चों को तराशता है, कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाता है। शिक्षक समाज सुन्दर स्वरुप देता है, यह समाज की धुरी है। शिक्षक का दर्जा गुरु के रुप में है और गुरु और भगवान एक साथ सामने आएं तो गुरु को पहला प्रणाम होता है। गुरुवार को यह बात सीईओ जिला परिषद डॉ सुशील कुमार ने बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित विश्व शिक्षक दिवस एवं नव प्रवेशित छात्र अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कहीं है।
उन्होंने कहा कि पहले गुरुकुल में आध्यात्मिकता को प्राथमिकता देते थे। गुरुकलों में शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते थे। शिक्षा के विद्या दी जाती थी। देश काल समय अनुसार हालात बदलते हैं लेकिन संस्कार नहीं बदलते। सफलता का मापदंड पैसे नहीं समर्पण के साथ गुणों से जीवन को श्रंगारित करना है। कड़ी मेहनत, समय का प्रबंधन, संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने वालों को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। हम अपने शिक्षकों का आदर करें,उनके बताए मार्ग पर चलें। प्राचार्य अनिल सहरावत, उप-प्रधानाचार्य टी पी रावत, टीपीओ सुपर्णा रावत, डीआईपीआरओ कार्यालय सोनीपत से सेवानिवृत्त ड्रामा निरीक्षक सुलेख कुमार, सत्यवान सरोहा, कुलदीप गुलिया सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
निबंध लेखन में निकिता को प्रथम, देव को द्वितीय तथा अंकुश व रीतिक को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। सुलेख प्रतियोगिता में रचना प्रथम, कुनाल व आर्यन द्वितीय तथा तुशार व अमित को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर, स्लोगन लेखन में कुनाल प्रथम, तरूण द्वितीय तथा आर्यन व अमित को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। गांधी जयंती पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अतुल, अमन यादव, सुयाशा, अंजू, द्वितीय स्थान पर रहे अंकुश, अंगद, हर्ष, अक्षित, हिमांशु तथा तृतीय स्थान पर रहे मनीष, दिपांशू सैनी, शिवम, श्रेया राणा, खुशी को सम्मानित किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
A motivating discussion is defknitely wort comment. I elieve that
yyou shoujld write morte about this subject, it might noot be
a taboo matgter but usually people do nott diiscuss suchh topics.
To thhe next! Cheers!!