सोनीपत:  सभी बनो साइबर स्मार्ट बनो पुलिस ने चलाया अभियान 

साइबर शाखा प्रभारी उप निरीक्षक कमल की टीम ने सोनीपत के गांव शाहपुर तुर्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में जाकर साइबर राहगिरी जागरूकता सेमिनार आयोजन कर स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध इसके बचाव के बारे में बताया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: थाना साइबर अपराध की टीम ने बुधवार को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागृति अभियान चलाया। इसमें लोगों को छात्रों को इसकी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अल्का सिरोही ने जिला पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी के लिए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

साइबर शाखा प्रभारी उप निरीक्षक कमल की टीम ने सोनीपत के गांव शाहपुर तुर्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में जाकर साइबर राहगिरी जागरूकता सेमिनार आयोजन कर स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को साइबर अपराध इसके बचाव के बारे में बताया गया। साइबर ठगी होने पर डायल 1930 कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा कर ठगी किए गए पैसे वापस पा सकते हैं। ट्रैफिक नियमों व नशे से दूर रहने के बारे में भी बच्चों व लोगों को जागरूक किया गया। जिला पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान लगातार जारी है। अपना पासवर्ड, ओटीपी, फोटो किसी से शेयर ना करें, कोई शंका हो तो 1930 पर फ़ोन पर संपर्क करें। थाना साइबर अपराध प्रभारी निरीक्षक राजीव की टीम ने जिला सोनीपत के सैक्टर 23 के सामुदियक केन्द्र में जाकर साइबर जागरूकता सेमिनार किया। साइबर ठगी से बचने तरीके बताए।

Sonipat: Everyone become cyber smart, police launched campaign
सोनीपत: सभी बनो साइबर स्मार्ट जागृति अभियान के अंतर्गत।

साईबर टीम के वक्ता ने बताया कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करें जैसी कॉल और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये काल आएं तो  सावधान रहें। शाहपुर तुर्क में करीब 300 सदस्यों व सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 23 सोनीपत में करीब 50 पुरुष महिलाओं को जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अल्का सिरोही, अरुणा, रेखा दहिया, पुनम, डॉ प्रतिभा, चैतना संधु, प्रियंका, सोनिका, सुमन व पुलिस प्रवक्ता उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.