सोनीपत: जानलेवा हमला करने के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
गांव सलीमसर माजरा निवासी सुनील ने 8 जुलाई को थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि शमशेर उसकी मौसी का लङके ने शराब ठेका लिया हुआ है। उसकी भी वहीं पर दुकान है।
- सदर सोनीपत की पुलिस ने 8 जुलाई को केस दर्ज किया था
सोनीपत: सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा में शराब के ठेके पर 8 जुलाई को शमशेर को गोली मारने वाले दो इनामी आरोपी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उमेश व सुनील गांव सलीमसर माजरा सोनीपत के रहने वाले हैं।
गांव सलीमसर माजरा निवासी सुनील ने 8 जुलाई को थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि शमशेर उसकी मौसी का लङके ने शराब ठेका लिया हुआ है। उसकी भी वहीं पर दुकान है। शमशेर ठेका में बेठा था। शराब के ठेके के सामने एक सफेद रंग की सेन्टरो कार आकर रुकी और बबलु को कार में छोङकर सचिन व सोनू शराब ठेका के अन्दर चले गये और शमशेर से बात करने लगे। कुछ देर बाद इनकी आपस मे कहासुनी शुरु हो गई। शोर सुनकर मै भी वहां पर चला गया। मेरे सामने सचिन ने हथियार निकाल कर एक गोली शमशेर की जांघ पर मार दी तीनों सैन्ट्रो कार में बैठ कर भाग गए ।
जांच अधिकारी एएसआई सुशील ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था। दो और आरोपियों उमेश व सुनील सलीमसर माजरा सोनीपत निवासी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Heyy There. I fouynd your blokg using msn.
Thiis is a reaally neatly written article.I’ll be sure too
bookmark itt andd return to reaqd more of yur helpful info.
Thankls for the post. I’ll certtainly return.