सोनीपत: सांसद के नकली पीए पर अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप
अभिनव जैन ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह सांसद रमेश चंद्र कौशिक के पीए है और सेक्टर-14 स्थित उनके आवास पर कार्यालय में बैठता हैं। उनको काफी समय से उनको यह जानकारी मिल रही थी कि वीरेंद्र सौदा नाम का एक व्यक्ति अधिकारियों को फोन करता है और उन पर अनावश्यक दबाव बनाता है।
- सांसद के पीए ने केस दर्ज कराया
- आरोप है कि सांसद का पीए बताने वाले वीरेंद्र सौदा से सांसद का कोई संबंध ही नहीं
- सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू करी दी है
सोनीपत: सांसद रमेश चंद्र कौशिक के पीए ने एक व्यक्ति पर सांसद का पीए बनकर अधिकारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभिनव जैन ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह सांसद रमेश चंद्र कौशिक के पीए है और सेक्टर-14 स्थित उनके आवास पर कार्यालय में बैठता हैं। उनको काफी समय से उनको यह जानकारी मिल रही थी कि वीरेंद्र सौदा नाम का एक व्यक्ति अधिकारियों को फोन करता है और उन पर अनावश्यक दबाव बनाता है। फोन करने वाला वीरेंद्र सौदा खुद को सांसद रमेश चंद्र कौशिक का का पीए बताता है। जबकि वीरेंद्र सौदा का सांसद रमेश चंद्र कौशिक या उनके कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। वीरेंद्र सौदा के इस तरह दबाव बनाने से सांसद की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। वीरेंद्र सौदा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वीरेंद्र सौदा श्याम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.