सोनीपत:  दिव्यांगता बाधा नहीं विजेताओं ने उदाहरण पेश किया: उपायुक्त

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि हर छात्र में प्रतिभा विद्यमान है, जिसे पहचानते हुए निखारने की जरूरत होती है। इसके लिए मंच मिलते हैं जिनका लाभ उठाना चाहिए। दिव्यांगों में भी प्रतिभा होती है, जिसे हमें समझना है।

Title and between image Ad
  • राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार विजेता सम्मानित
  • दीपक सिंह, दिव्यांग अयान व प्रियांक ने प्रदेश स्तर पर चित्रकला में हासिल किया द्वितीय स्थान

सोनीपत: राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सोनीपत के तीन विद्यार्थियों ने विभिन्न समूहों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिनमें दो दिव्यांग छात्र शामिल हैं। दो अन्य दिव्यांगों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने विजेताओं को बधाई संदेश में कहा कि इन विजेताओं ने यह उदाहरण प्रस्तुत किया है कि दिव्यांगता बाधा नहीं है। उपायु कत ने विजेताओं का अपने कार्यालय में अभिनंदन किया।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय व. मा. विद्यालय माडल टाउन के छात्र दीपक सिंह ने व्हाईट समूह (10 से 16 वर्ष आयु वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दो अलग समूह (रैड व यैलो)बनाकर आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत यैलो समूह (05 से 10 वर्ष आयुवर्ग) में लिटल एंजल्स स्पेशल स्कूल के छात्र अयान तथा रैड समूह (11 से 18 वर्ष आयु वर्ग) में भी लिटल एंजल्स स्पेशल स्कूल के छात्र प्रियांक ने द्वितीय पुरस्कार जीते जबकि गर्वित और रूहचि स्कूल की छात्रा आरती ने यैलो समूह में सांत्वना पुरस्कार प्रप्त किये हैं।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि हर छात्र में प्रतिभा विद्यमान है, जिसे पहचानते हुए निखारने की जरूरत होती है। इसके लिए मंच मिलते हैं जिनका लाभ उठाना चाहिए। दिव्यांगों में भी प्रतिभा होती है, जिसे हमें समझना है। उन्हें उसी दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए, जिसमें उनकी रुचि हो। डीसीपीओ सुरेखा हुड्डा, कार्यक्रम अधिकारी संदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल, लिटल एंजल्स स्कूल से सुशीला आदि मौजूद थे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.